Lok Sabha Chunav 2019 Date Live Update: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को होगी वोटों की गिनती आज श्याम 5 बजे के करीब चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जा रहा है| सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है| लोकसभा चुनाव के साथ-साथ इलेक्शन कमीशन जम्मू-कश्मीर और अन्य कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भी कर सकता है| बता दें की चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आचार सहिंता लागू हो जाएगी| ऐसी खबर है की चुनाव आयोग आम चुनाव को पांच से अधिक चरण में सम्पन करवाने की तैयारी में है|
लोकसभा चुनाव 2019 तारीख
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग पेले की तरह इस बार भी एक साथ चुनाव करवा सकता है जिसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा का चुनाव शामिल हो सकता है| यही नहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भी संभव है| दो दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा था की जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर रभी राजनीतिक दलों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी| जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर अंतिम निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा|
– यूपी लोकसभा चुनाव की तारीखें
यूपी फेज 1: 11 अप्रैल को 8 सीटें
यूपी फेज 2: 18 अप्रैल को 8 सीटें
यूपी फेज 3: 23 अप्रैल को 10 सीटें
यूपी फेज 4: 29 अप्रैल को 13 सीटें
यूपी फेज 5: 6 मई को 14 सीटें
यूपी फेज 6: 12 मई को 14 सीटें
यूपी फेज 7: 19 मई को 13 सीटें
– यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में, जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में 4 चरणों में, असम और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में, कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में 2 चरणों में मतदान।
– पहले चरण में 91 सीट, दूसरे चरण में 97 सीट, तीसरे चरण में 115, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर मतदान।
LS Polls:Phase1 in 91constituencies in 20states,Phase2 in 97constituencies in 13 states,Phase3 in 115constituencies in 14states,Phase4 in 71constituencies in 9 states,Phase5 in 51constituencies in 7states,Phase6 in 59constituencies in 7states&Phase7 in 59constituencies in 8states pic.twitter.com/bHUBg5pEVr
— ANI (@ANI) March 10, 2019
– आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादर नगर हवेली, दमन में एक चरण में चुनाव होंगे।
#LokSabhaElection2019: Phase1 polling in- Andhra, Arunachal, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal, Kerala, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Punjab, Sikkim, Telangana, Tamil Nadu, Andaman&Nicobar, Dadra&Nagar Haveli, Daman&Diu, Lakshadweep, Delhi, Puducherry, Chandigarh, Uttarakhand. pic.twitter.com/oyPRgeUAMK
— ANI (@ANI) March 10, 2019
#LokSabhaElection2019: 1st phase polling to be held on 11th April, 2nd phase on 18th April, 3rd phase on 23rd April, 4th phase polling to be held on 29th April, 5th phase polling on 6th May, 6th phase polling on 12th May, 7th phase 12th May. Counting of all phases on 23rd May. pic.twitter.com/1IcW8KGg91
— ANI (@ANI) March 10, 2019
– देशभर में लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित होंगे- चुनाव आयोग
#LokSabhaElections2019 to be held in 7 phases. pic.twitter.com/k1B5upGIP9
— ANI (@ANI) March 10, 2019
Election Commission of India to hold a press conference at 5pm today. pic.twitter.com/M8hrrpQBr4
— ANI (@ANI) March 10, 2019
ये भी पढ़े- कौन जीतेगा लोकसभा चुनाव 2019 | Who will win Lok Sabha Election 2019?
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को खत्म हो रहा है| चुनाव आयोग यह बात साफ कर चूका है की आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां अंतिम दौर में है| साल 2014 में लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई के बीच हुआ था| जबकि वोटों की गिनती 16 मई को हुई थी| इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने है तो इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है चुनाव आयोग आम चुनाव को 9 से अधिक चरणों में करवाने का फैसला ले सकता है|