NCC कैडेट की तर्ज पर LCC तैयार करने की योजना, ऐसा करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बना: नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की तर्ज पर झारखंड सरकार अब लीगल कैडेट कॉर्प (एलसीसी) तैयार करने का फैसला लिया है| झारखंड के सभी सरकारी स्कूल के नौवीं कक्षा से बारहवीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को एलसीसी बनाने की योजना बनाई गई है| अब प्रदेश के बच्चों को कानून की शिक्षा छोटी उम्र से ही दी जाएगी| ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चे भविष्य में न्यायिक पदाधिकारी बने सके| इस प्रकार की योजना को लागू करने वाले झारखंड देश का पहला राज्य बनेगा|
इस योजना के पहले चरण के तहत कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में एलसीसी लागू की जाएगी| इस योजना के तहत कम से कम 25 स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा| फर्स्ट फेज में 700 स्टूडेंट को एलसीसी बनाए जाने की योजना है| इसके बाद 3 हजार सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट को इसमें शामिल किया जाएगा| बता दें की एलसीसी की स्थापना झारखंड लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) की ओर से किया जा रहा है।
डीके जैन के रूप में BCCI को मिला पहला लोकपाल
एलसीसी स्टूडेंट्स अवकाश के समय आसपास के ग्रामीण लोगों को कानून की जानकारी देंगे| प्रदेश के गांवों में लोक अदालत, मध्यस्थता व मूट कोर्ट का भी अभ्यास किया जाएगा, ताकि ग्रामीण अदालती प्रक्रिया को हर एक नागरिक सही से जान पाए| एलसीसी ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को जानने की कोशिश करेंगे| गांव के बच्चों के साथ खेलों का आयोजन होगा, जिसमें उनकी शिक्षा व आरटीई के अनुपालन का पता लग सकेगा।