Home खेलकूद डीके जैन के रूप में BCCI को मिला पहला लोकपाल

डीके जैन के रूप में BCCI को मिला पहला लोकपाल

डीके जैन के रूप में BCCI को मिला पहला लोकपाल: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश डीके जैन को बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त कर दिया है| डीके जैन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले लोकपाल है| इस केस की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एसए बोब्डे और न्यायाधीश अभय मनोहर सापरे की दो सदस्यीय पीठ ने कहा, हमें खुशी है कि सभी पक्षों की सलाह और चर्चा के बाद बीसीसीआई के नए लोकपाल के रूप में जस्टिस( रिटायर्ड) के नाम पर सहमति बनी है। ऐसे में हम सेवानिवृत्त न्यायाधीश डीके जैन को बीसीसीआई का पहला लोकपाल नियुक्त करते हैं।’

डीके जैन के रूप में BCCI को मिला पहला लोकपाल

बता दें की सुप्रीम कोर्ट के पास जिन छह पूर्व जज के नाम बंद लिफाफे में रखे गए थे उनमे से एक नाम डीके जैन का भी था और उनके नाम पर सभी पक्षों ने अपनी सहमति दिखाते हुए बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया है| संभावित लोकपाल के नामों का सुझाव पीएस नरसिम्हा ने कोर्ट के सामने रखे थे जो कि न्याय मित्र( एमिकस क्यूरी) के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

राजस्थान सरकार से लिखित आश्वाशन मिलने के बाद गुर्जर आंदोलन खत्म

सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल की नियुक्ति करते हुए उनके काम को भी विस्तार से बताते हुए कहा की लोकपाल का कार्य बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों के बीच विवादों का निपटारा करने के साथ वित्तीय मामलों को भी देखना होगा| बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त 2018 को बीसीसीआई में लोकपाल की नियुक्ति का सुझाव दिया था| इस मामले की सुनवाई के दौरान पीएस नरसिम्हा ने कहा की अब बीसीसीआई को लोकपाल मिल गया है और उम्मीद है की जल्द ही हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का विवाद जल्द सुलझने की उम्मीद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here