बैंको के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को बंद रहेंगे देशभर के बैंक: तीन बैंको के विलय के विरोध में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर संघ ने 26 दिसंबर को देशभर में बंद का आह्वान किया है| बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक, और विजय बैंक के विलय के प्रस्ताव के विरोध में देशभर में 26 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे| बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ाए जाने की भी मांग कर रहे है| बैंक की हड़ताल कितना असर सरकार पर पड़ता है अब यह देखना होगा|
बैंक कर्मचारियों के संगठन के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले यह हड़ताल होने जा रही है| यूएफबीयू 9 कर्मचारी और अधिकारी संघों का संयुक्त निकाय है| केंद्र सरकार की ओर से बैंको के विलय को हरी झंडी दिए जाने के बाद बैंक के निदेशक मंडल ने भी सरकार के इस फैसले पर सहमति जताई है|
All India Bank Officers’ Confederation (AIBOC) is observing a 24 hour strike on various issues including wage revision of bank officers, demanding focus on core banking activities, the proposed merger of Bank of Baroda, Vijaya Bank & Dena Bank and other issues
— ANI (@ANI) December 21, 2018
बैंक विलय के बाद बनने वाली इकाई भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनेगा| बीते जून महीने के अंत तक तीनों बैंको का कुल कारोबार 14.82 लाख करोड़ रूपये थे| विलय होने वाले इन तीनों बैंको में सबसे ख़राब स्तिथि देना बैंक की है| सरकार ने सितंबर में सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दी थी|
26 दिसंबर को होने वाली बैंक हड़ताल का असर जनता और कारोबारियों पर पड़ेगा| अगर आपका भी बैंक का कोई काम है तो समय से पहले इसे निपटा लें| अन्यथा आपको बैंक हड़ताल का खामियाजा उठाना पड़ सकता है| बैंक हड़ताल से जुड़ी अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए ऊपर देखे-