Home विश्व नेपाल सरकार ने बैन किए 200, 500 और 2000 रूपये के भारतीय...

नेपाल सरकार ने बैन किए 200, 500 और 2000 रूपये के भारतीय नोट

नेपाल सरकार ने बैन किए 200, 500 और 2000 रूपये के भारतीय नोट: 8 नवंबर 2016 का दिन देशवासी को अच्छे से याद है जब देश में अचानक ही भारत सरकार के एक फैसले के बाद 500 और 1000 हजार के नोट चलने हो गए थे| भारत सरकार के इस फैसले से हर कोई हैरान परेशान था| कुछ इसी प्रकार का फैसला दो साल बाद नेपाल सरकार ने लिया है| नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद नेपाल में 200, 500 और 2000 के नोट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा| नेपाल ने नेपाल के लोगों को 100 रूपये से अधिक कीमत के भारतीय रूपये के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है| नेपाल के प्रमुख अख़बार काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है|

नेपाल सरकार ने बैन किए 200, 500 और 2000 रूपये के भारतीय नोट

नेपाल के सूचना एवं प्रसारण मंत्री गोकुल प्रसाद बसकोदा के अनुसार सरकार ने लोगों से कहा है की 100 रुपए से अधिक की कीमत वाले भारतीय रूपये को अपने पास ना रखे ही इनका इस्तेमाल करें| इन सभी को अमान्य करार कर दिया गया है| केवल 100 रूपये के भारतीय नोट को में व्यापार आदि के इस्तेमाल किया जा सकेगा|

अच्छी खबर! अब 48 घंटो में करवा सकेंगे मोबाइल नंबर पोर्ट

भारतीय करेंसी 200 और 500 रूपये का बड़े पैमाने पर उपयोग होता है| नवंबर 2016 में जब भारत सरकार ने 500 और 1000 रूपये के पुराने नोट का चलन बंद किया था तब नेपाल में भारतीय नोटों की अरबों रूपये की करेंसी फंस गई थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here