Home व्यवसाय SBI ग्राहक 31 दिसंबर से पहले करें ये काम, नहीं तो बंद...

SBI ग्राहक 31 दिसंबर से पहले करें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका ATM कार्ड

SBI ग्राहक 31 दिसंबर से पहले करें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका ATM कार्ड: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर को बेहतर सेवा मुहैया करवाने के लिए समय-समय पर कई कदम उठाता रहता है| अब एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए एक नया फैसला लिया है| इसके तहत पुराने एटीएम कार्ड को नए एटीएम कार्ड से बदलने की घोषणा की है| ये मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है| जिसके बदले में अब चिप वाला ईएमवी वाला कार्ड दिया जाएगा | स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर तक एटीएम कार्ड बदलने की तारीख तय की है|

SBI ग्राहक 31 दिसंबर से पहले करें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका ATM कार्ड

अगर आप एसबीआई के ग्राहक है और अब तक आपने पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड को नहीं बदला है तो जल्दी करें और इसे नए चिप वाले कार्ड के साथ बैंक में जाकर बदले| एसबीआई ने सभी ग्राहकों के लिए नए ईएमवी चिप कार्ड पाने की आखिर तारीख भी तय की है| आप केवल 31 दिसंबर तक ही चिप वाला प्राप्त कर सकते है| अगर आप अंतिम तारीख तक ऐसा नहीं करते है तो आपको एटीएम कार्ड से पैसे निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|

दो महीने बाद फिर बड़े पेट्रोल के दाम, जानिए! आपके शहर में तेल के दाम

एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है की कस्टमर अपने एटीएम कार्ड को नए ईवीएम चिप वाले कार्ड से 31 दिसंबर से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बैंक में संपर्क करके बदलवा लें|


पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है| यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है| ATM में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं| खरीदारी के समय ऐसे कार्ड्स को स्‍वाइप किया जाता है|

रिजर्व बैंक के मुताबिक, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी है| अब ऐसे कार्ड बनना अब बंद भी हो गए है, क्‍योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्‍हें बंद करने का फैसला लिया गया है| अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को लाया गया है| सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा|

EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके अकाउंट की पूरी डिटेल होती है| यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके| EMV चिप कार्ड में ट्रांजैक्‍शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here