भारत लाया जा सकता है विजय माल्या को, ब्रिटेन की अदालत ने दिए प्रत्यर्पण के आदेश: कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशों को आज उस समय कामयाबी मिली जब ब्रिटेन की एक कोर्ट ने शराब कारोबारी भगोड़े विजय माल्या को भारतीय अधिकारियों को प्रत्यर्पित करने का आदेश सुनाया| आज सोमवार को ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या के केस में सुनवाई करते हुए उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ कर दिया| तकरीबन 9000 करोड़ रूपये के धोखाधड़ी का केस है| बात दें की पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर है|
माल्याने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है| उसने अपने एक ट्वीट में एक भी पैसे का कर्ज नहीं होने की बात कही है| कर्ज किंगफ़िशर एयरलाइन्स ने लिया था| गारंटी देने का मतलब यह नहीं है कि मुझे धोखेबाज बताया जाए”. माल्या ने कहा कि मैंने मूल राशि का 100 प्रतिशत लौटाने की पेशकश की है| इसे स्वीकार किया जाएय माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण का मामला मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल चार दिसंबर को शुरू हुआ था|
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
आपको जानकारी दें दें की विअज्य माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई के सिलसिले में सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस साईं मनोहर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम लंदन गई हुई है| मनोहर विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की जगह सुनवाई में शामिल हुए| इससे पहले राकेश अस्थाना सीबीआई की तरफ से शामिल होते रहे है| सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारी भी सीबीआई अधिकारी के साथ लंदन गए हैं’