यूपी के बुलंशहर में गोकशी को लेकर मचे बवाल में इंस्पेक्टर की मौत: यूपी के बुलंदशहर में आज सोमवार को गोकशी के शक में जमकर बवाल मचा| इस बवाल में चिंगरावठी चौराहे पर पुलिस और जनता के बीच हुए पथराव और फायरिंग में यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई| इस हंगामे में कई वाहनों को शती पहुंचाई गई| कुछ वाहनों में आग जनी की भी खबर है|
मिली जानकारी के अनुसार स्याना स्तिथ एक गांव के एक खेत में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया और जाम लगा दिया| जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर भीड़ को हटाने की कोशिश की| भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें भीड़ में मौजूद एक युवक घायल हो गया| इस घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और गुस्साई भीड़ ने चौकी में पर हमला बोल दिया|
उग्र भीड़ ने वहां मौजूद पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया और पोलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की| इसी फायरिंग में स्याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई| भीड़ द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए|
One police inspector dead during a clash with people protesting against illegal slaughterhouses in Bulandshahr pic.twitter.com/Ugts7FDtsI
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
District Magistrate Bulandshahr Anuj Jha: One police inspector dead during a clash with people protesting against illegal slaughterhouses in Bulandshahr pic.twitter.com/4x2DVB8WuE
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया है की अब हालत नियंत्रण में है| ऐसा बताया जा रहा है की कुछ हिंदूवादी संगठनों को ये जानकारी मिली थी कि ट्रक में भर कर गायों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। जैसे ही ये जानकारी मिली भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए और ट्रक से गायों को उतार कर ट्रक में आग लगा दी।