Home सुर्खियां हिसार कोर्ट ने संत रामपाल को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हिसार कोर्ट ने संत रामपाल को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हिसार कोर्ट ने संत रामपाल को सुनाई आजीवन कारावास की सजा: हरियाणा के हिसार अदालत ने संत रामपाल को हत्या के मुकदमों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है| अदालत ने बीती 11 अक्टूबर को संत रामपाल को इन मामलों में दोषी करार दिया था| बता दें की रामपाल नवंबर 2014 से जेल में बंद है| इन मामलों में अदालत ने रामपाल सहित 15 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है| सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने जेल परिसर में ही इस मामले की सजा का ऐलान किया|

हिसार कोर्ट ने संत रामपाल को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बता दें की संत रामपाल पर दो ऐसे मामले है जिनमें उसने 6 लोगों की हत्या की है| बता दें की हरियाणा के हिसार जिले स्थित बरवाला शहर में रामपाल के आश्रम सतलोक में पुलिस और उसके समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में छह लोग मारे गए थे| बता दें की संत रामपाल को 11 अक्टूबर को कोर्ट ने दो मामलों में दोषी करार दिया था जिसमें से एक मामले में आज सजा का ऐलान हो गया है जबकि एक अन्य मामले में सजा का ऐलान कल होगा|


एफआईआर नंबर 429 के अनुसार नवंबर 2014 में बरवाला के सतलोक आश्रम में रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प में उसके समर्थकों ने चार महिलाओं और एक बच्चे की हत्या कर दी थी| एफआईआर नंबर 430 के मुताबिक रामपाल और उसके 13 समर्थकों पर नवंबर 2014 में बरवाला के सतलोक आश्रम में रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान आश्रम के भीतर एक महिला की हत्या का आरोप है। एफआईआर नंबर 430 पर सजा कल सुनाई जाएगी।

गुडगाँव में जज की पत्नी और बेटे को सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली, आरोपी गनर गिरफ्तार

हिसार की अदालत ने अगस्त 2017 में रामपाल को लोगों को बंधक बनाने, गैरकानूनी रूप से इक्क्ठा होने, लोक सेवक के आदेश की अवहेलना करने के दो केस में बरी कर दिया था| रामपाल पर फैसले की सुनाई के मद्देनजर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे| पूरे इलाके में 17 अक्टूबर तक धारा 144 लागू रहने के आदेश दिए गए है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here