Home खेलकूद एशिया कप 2018 शेड्यूल: देखे किस टीम का कब होगा मैच?

एशिया कप 2018 शेड्यूल: देखे किस टीम का कब होगा मैच?

एशिया कप 2018 शेड्यूल: देखे किस टीम का कब होगा मैच? एशिया कप 2018, 15 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे है| एशिया कप 2018 शेड्यूल कर दिया गया है| किस टीम का मैच कब होगा आप नीचे दिए गए एशिया कप के टाइम टेबल में चेक कर सकते है| एशिया कप का पहला मैच 15 सितंबर को होगा और फाइनल मैच इसी महीने की 28 तारीख को खेला जाएगा| इस बार एशिया कप बड़ा ही रोमांचक होने वाला है| अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का एक अच्छा मौका है|

एशिया कप 2018 शेड्यूल: देखे किस टीम का कब होगा मैच?

 

एशिया कप 2018 शेड्यूल

एशिया कप में 19 सितंबर को होने वाले मैच पर सभी की नगाहे टिक्की होंगी| यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा| पिछले बार की चैम्पियन भारत इस साल अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी तो वही अन्य टीमें इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए जदोजहत करती हुई नजर आएँगी|

एशिया कप 2018 के लिए श्रीलंकाई टीम हुई घोषित, मलिंगा की हुई टीम में वापसी

Asia Cup 2018 Full Match Schedule

ग्रुप स्टेज

15 सितंबर- बांग्लादेश Vs श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर- पाकिस्तान Vs क्वालिफायर (दुबई)

17 सितंबर- श्रीलंका Vs अफगानिस्तान (आबु-धाबी)

18 सितंबर-  भारत Vs क्वालिफायर ( दुबई)

19 सितंबर- भारत Vs पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर- बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान (आबु-धाबी)

एशिया कप 2018 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, देखे खिलाड़ियों की लिस्ट

सुपर फोर (Super Four/Quarter Final)

21 सितंबर- ग्रुप A विजेता Vs ग्रुप B रनर-अप (दुबई)

21 सितंबर- ग्रुप B विजेता Vs ग्रुप A रनर-अप (आबु-धाबी)

23 सितंबर- ग्रुप A विजेता Vs ग्रुप A रनर-अप (दुबई)

23 सितंबर- ग्रुप B विजेता Vs ग्रुप B रनर-अप (आबु-धाबी)

25 सितंबर- ग्रुप A विजेता Vs ग्रुप B विजेता (दुबई)

26 सितंबर- ग्रुप A रनर-अप Vs ग्रुप B रनर-अप (आबु-धाबी)

Asia Cup 2018 Final Match Date

28 सितंबर- एशिया कप 2018 फाइनल (दुबई)

एशिया कप 2018 में दो ग्रुप बनाए गए है| ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफाई करने वाली टीम है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और क्वालीफाई करने वाली टीम को रखा गया है| बता दें की इन दोनों ही ग्रुप में यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया, और हांगकांग में से क्वालीफाई करने वाली टीम एशिया कप में खेलती हुई नजर आएँगी|

दोनों ही ग्रुप से दो टीम क्वार्टर फाइनल खेलेगी| क्वार्टर फाइनल मैच में जीतने वाली दो टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here