सीजीएल 2017 परीक्षा के रिजल्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, रद्द हो सकता है एग्जाम: सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी ऑफिस और मंत्रालयों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए साल 2017 में आयोजित सीजीएल भर्ती के परिणाम को घोषित करने पर शुक्रवार को रोक लगा दी है| कोर्ट ने नतीजों के जारी होने पर रोक लगाते हुए कहा की परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ही भ्रष्ट है| न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ ने सीजीएल 2017 के रिजल्ट पर रोक लगाते हुए कहा की कर्मचारी चयन आयोग की ग्रेजुएट लेवल की भर्ती परीक्षा भ्रष्ट लेकर सरकारी सेवा को आने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती|
इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने कहा की- एक नजर में तो ऐसा लगता है की पूरी एसएससी ही भ्रष्ट है और सीजीएल 2017 की परीक्षा भी दूषित है| इस बात पर विश्वास ही नहीं होता की परीक्षा के प्रश्न संरक्षक ही परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक कर रहे है| अदालत ने एसएससी के अधिकारियों का बचाव करने के लिए जाँच ब्यूरो की और से कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी को भी फटकार लगाई| एसएससी एक सरकारी संस्था है जो देशभर में सरकारी विभागों में खली पड़े पदों पर उम्मीदवारों का चयन करती है|
एसबीआई पीओ मेन्स रिजल्ट 2018 घोषित, इस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू
न्याय पीठ ने कहा की हमे आश्चर्य होता है आपके इस रवैये को देखकर| आप जाँच ब्यूरो की ओर से पेश हो रहे है, जबकि आपको कहना चाहिए था की परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए| रिपोर्ट में कई लोगों पर धांधली करने के आरोप लगे और आप इस तरह का रुख अपनाए हुए है|
याचिकाकर्ता के वकील ने प्रशांत भूषण और गोविन्द ने आरोप लगाया की सीबीआई ने अपनी पहली रिपोर्ट में कहा था की प्रश्न पत्र का संरक्षक की पेपर लीक करने का आरोपी है| वकील ने परीक्षा के नतीजों पर रोक लगाने की मांग के साथ कहा की यह दो दिनों के अंदर ही घोषित होने जा रहे है| बता दें की सरकारी विभाग में नौकरी की इच्छा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था| जिनका भविष्य दाव पर लगा है|