Home मनोरंजन आखिर क्यों नही पहुची सनी लियॉन अपनी ही फिल्म के प्रीमयर में

आखिर क्यों नही पहुची सनी लियॉन अपनी ही फिल्म के प्रीमयर में

जानिए आखिर क्यों नही पहुची सनी अपनी ही फिल्म के प्रीमयर मेंसनी लियोन बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं। हालांकि सनी की बॉलीवुड में फिल्‍में उस लियाज से चल नहीं पाईं उसके बावजूद वह हार न‍हीं मानती दिख रही हैं।टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रविवार को सनी लियोन के जीवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर था।लेकिन सनी लियोन इस प्रीमियर में नहीं पहुंचीं, जिसके बाद बवाल मच गया।

sunny-leone-beach

 

बताया जा रहा है कि सनी लियोन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर रविवार की रात को हुआ था। प्रीमियर में सनी और उनके पति दिखाई नहीं दिए। जब डेनियल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक फंक्शन था, जिसकी प्लानिंग सनी ने पहले ही कर रखी थी। इस फंक्शन को सनी मिस नहीं करना चाहती थी। इसलिए प्रीमियर को मिस करना पड़ा।

सनी लियोन पर बनी इस दो घंटे की फिल्म को फोटोग्राफर दिलीप मेहता ने डायरेक्ट किया है। सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने इसमें काम भी किया है।

यहाँ देखीये सनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री की कुछ झलकें इस इंटरव्यू में :

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here