Vaishali Thakkar Death News in Hindi
|
कौन थी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की सुसाइड नोट में बताया आत्महत्या करने का कारण!
टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Death News
वैशाली ठक्कर तकरीबन 1 साल से इंदौर में रह रही थी।
Suicide Place
पुलिस को वैशाली के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे प्रेम प्रसंग के साथ ही विभिन्न परेशानियों का जिक्र किया गया है।
Suicide Note
फिलहाल यही माना जा रहा है कि रिलोशनशिप और अनेकों प्रकार की परेशानियों के चलते आत्महत्या की है।
Death Reason
वैशाली टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं, वैशाली कई टीवी सीरियल और कई पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुकी है।
Who Was?
वैशाली ने अपने कैप्टनिंग करियर की शुरुआत पॉपुलर शॉ ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी।
Career
विशालि ने ‘ये है आशिकी शो’ में काम किया, ‘ससुराल सिमर’ का इसके अलावा सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 में भी काम कर चुकी है।
Career
Vaishali Thakkar Suicide News जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !
Learn more