Teri Meri Doriyaan (Star Plus) TV Serial Trailer Launch Review | शो को आप कहां और कब किस दिन देखते हैं?

 ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Dooriyan) हैं। इस टीवी सीरियल की कहानी काफी अलग होने वाली है। 

 स्टार प्लस का कमिंग टीवी सीरियल ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Dooriyan) एक ट्विस्ट के साथ एक कंटेंपरेरी फेयरी टेल लव स्टोरी है।

जिसमे प्यार की पेचीदगियों को दिखाया गया है। सीरियल में आपको तीन कपल की कहानी देखने को मिले वाली है। 

टीवी सीरियल का ऑफिशल ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जिस में हम तीन भाइयों का ब्रोमांस और उनके आदर्श जोड़ों के साथ उनका रोमांस देख सकते हैं।

ये शो पंजाबी, देसी लव स्टोरीज और परंपराओं को मॉडर्न तरीके से पेश करता दिख रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप टीवी सीरियल को स्टार प्लस चैनल पर सोमवार से शुक्रवार को रात के 7:00 बजे 4 जनवरी 2023 से देख सकेंगे।

Teri Meri Doriyaan   से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें !