HP Pavilion Aero 13 Laptop Full Specification Review, कीमत,फीचर्स, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

एचपी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप Pavilion Aero 13 लॉन्च कर दिया है।

Launch Date

स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यहपीक ब्राइटनेस का 400nits तक ऑफर करती है। स्क्रीन 2.5K रेजॉलूशन डिस्प्ले ऑफर करती है। 

Display

वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको AI नॉइज़ रिमूवल टेक्नोलॉजी वाला बेहतरीन कैमरा मिलता है। 

Camera

एचपी कंपनी ने दावा किया है कि उनके इस लैपटॉप में आपको 10.5 घंटे तक  का बैटरी बैकअप मिलने वाला है।

Battery

बेस मॉडल में आपको Ryzen 5 चिपसेट  मिलता है, जबकि हाई-ऐंड वेरियंट में Ryzen 7 प्रोसेसर  मिलता है। 

Processor

बेस मॉडल की कीमत  72,999 रुपये होने वाली है। जबकि Ryzen 7 और 1टीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 82,999 रुपये होने वाली है।

Price in India 

HP Pavilion Aero 13 Laptop के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !

Full Review