How Will The New Coin of 75 Rupees
: संसद भवन उद्घाटन समारोह के मौके पर ₹75 का सिक्का भी होगा लॉन्च, कैसा होगा?
2023 को विश्व को हिंदू राष्ट्र (भारत) की नई संसद ही नहीं बल्कि, नया सिक्का भी मिलने वाला है।
गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी मीडिया के सामने रख दी है।
खास बात है कि 75 रुपये का सिक्का भारत की आजादी के 75 सालों की यात्रा का सबूत भी होगा।
75 रुपये के नए सिक्के के एक तरह अशोक स्तंभ देखने को मिलेगा, जिसके साथ में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा।
दूसरी तरफ देवनागरी में ‘भारत’ लिखा होगा, इसी के साथ अंग्रेजी भाषा में ‘इंडिया’ लिखा होगा।
इस सिक्के पर नया संसद भवन भी देखने को मिलने वाला है।
वजन 35 ग्राम होगा, 50% चांदी का होगा, 40% तांबे का, 5 फ़ीसदी निकल और 5% जिंक का यह सिक्का होने वाला है।
अधिक जानकारी
के लिए !
यहां पढ़े!