US में शादी करने वाले
Gay Couple
के पहले बच्चे का IFV के ज़रिए होने वाला है जन्म!
'न्यू जर्सी (अमेरिका) में 2019 में पारंपरिक तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी।
आदित्य मदिराजु और अमित शाह दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही थी।
आदित्य मदिराजु और अमित शाह ने बताया है कि उनके घर मई में आईवीएफ के ज़रिए उनका पहला बच्चा आने वाला है।
एग डोनर के मिलने के बाद जोड़े को इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (आईवीएफ) के 4 राउंड के बाद यह खुशखबरी मिली।
यूएस में शादी करने वाले गे कपल के पहले बच्चे का आईवीएफ के ज़रिए होने वाला है जन्म
देश और दुनिया
से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे !
अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें !
Read More