किसी भी व्यक्ति कि मौत के बाद् उसके बॉडी का कलर बदलने लगता है। मृत्यु के बाद शरीर का ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है जिसकी वजह से बॉडी का रंग नीला पड़ने लगता है ।
प्रेग्नेंट महिला की डेड बॉडी दे सकती है बच्चे को जन्म
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक प्रेग्नेंट महिला की डेड बॉडी अपने बच्चे जन्म दे सकती है। इस पूरी प्रक्रिया को कॉफिन बर्थ के नाम से जाना जाता है।
चमड़े की तरह सख्त हो सकती है बॉडी
हम अक्सर देखते हैं डेड बॉडी को ढक दिया जाता है इसके पीछे भी एक वजह है। अगर डेड बॉडी को ढाका नहीं जाता है तो बॉडी सुख कर चमड़े की तरह सख्त हो सकती है।
डेड बॉडी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य पढ़ने के लिए "अन्य तथ्य पढ़े" पर क्लिक करे!