बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे (
Daughter’s Day
) कब और क्यों मनाया जाता है?
बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे हर वर्ष सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
इस वर्ष डॉटर्स डे (Daughter’s Day) 25 सितंबर 2022 को मनाया जा रहा है .
माता पिता या फिर घर के बड़े घर की बेटियों को उपहार देकर उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं।
सरल भाषा में समझे तो बेटियों को प्यार जताने के लिए बेटी दिवस (Beti Diwas) हर वर्ष मनाया जाता है
इस दिवस को मनाने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है की लोगों को बेटी के प्रति जागरूक किया जा सके.
बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे
से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें !
अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करें !
Learn more