Amazon Echo Buds Detailed Specification Review, जाने कीमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप इत्यादि जानकारी!
मेजॉन कंपनी ने Amazon Echo Buds को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
अमेजन इको बड्स 12 मिमी ड्राइवर्स से लैस हैं।
अमेज़न कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि यह एक रिच और बैलेंस्ड साउंड प्रदान करते हैं।
कॉल पर बातचीत करने के दौरान आसपास के शोर को खत्म करने के लिए इसमें दो माइक्रोफोन और वॉयस डिटेक्शन एक्सेलेरोमीटर दिए गए है।
टीडब्ल्यूएस ईयरफोन में वीआईपी फिल्टर फीचर है।
जो यूजर्स को नोटिफिकेशंस को कुछ खास कॉन्टैक्ट्स या ऐप्स तक सीमित रखने की सुविधा देता है।
कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम S5 (QCC5171) ब्लूटूथ प्रोसेसर मिल जाता है।
फुल चार्ज करने पर 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने वाला है।
फुल चार्ज करने पर 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने वाला है।