फ़िजूलख़र्च से है परेशान तो अपना सकते है ये 5 पांच तरीके!

5 Essential Money Saving Tips for Secure Future

बजट बनाकर पैसे खर्च करे

आपको चाहे कितनी भी सैलेरी मिलती हो उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बजट बनाना चाहिए।

जरुरत और इच्छाओं के अंतर को समझे

आपको यह भी समझना होगा की आपको मौजूदा समय में किस चीज़ की जरुरत है। जो चीज़ आपके काम के लिए जरुरी है उनको खरीदना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड के उपयोग से बचे

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो उसे रोक दे और कैश से खरीदारी करे।

कम पैसो से करे बचत की शुरुआत

आपको यह नहीं सोचना चाहिए की जब आपके बहुत पैसे होंगे तभी आप बचत करेंगे बल्कि आपको कम पैसो से बचत शुरू करनी चाहिए। 

निवेश करना चाहिए

अगर आप परांपरागत रूप से पैसे को बैंक में रख रहे है तो आज के समय में बढ़ती मंहगाई के अनुसार यह सही नहीं है। बल्कि आपको पैसा निवेश करना करना चाहिए।