Home टेक Xiaomi Smart TV X Pro Series Full Specification Review, स्क्रीन साइज, कीमत,...

Xiaomi Smart TV X Pro Series Full Specification Review, स्क्रीन साइज, कीमत, फीचर्स, सेल, ऑफर इत्यादि जानकारी@

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक नहीं बल्कि 3 स्मार्ट टीवी लेकर आये है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाइनीस टेक कंपनी Xiaomi ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Smarter Living इवेंट में नई टीवी सीरीज, एयर प्यूरीफायर, रोबोट वैक्यूम क्लीनर और एक ट्रिमर लॉन्च किया है। ब्रांड ने Google TV पर बेस्ड नए टीवी लॉन्च किए हैं, जो Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज का हिस्सा होने वाले है। तो चलिए जानते है कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन फीचर्स।

Asus ROG Phone 7 Smartphone Series Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, रैम, परफॉर्मेंस, कूलिंग इत्यादि

Xiaomi Smart TV X Pro Series Full Specification Review, Price in India, Screen Size, Sound System Quality, Features, Sale, Offers, Value for Money, More Details in Hindi

Xiaomi Smart TV X Pro Series Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में Xiaomi कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज का ऑप्शन जोड़ा है। कंपनी ने दावा किया है कि उनके इन नए स्मार्ट टीवी में कई फीचर्स मिलने वाले हैं। उपभोक्ताओं को इस सीरीज में 4K HDR क्वालिटी की पिक्चर मिलेगी।  Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज को 31,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में 55-inch, 50-inch और 43-inch स्क्रीन साइज की डिस्प्ले मिल जाती है। 55 इंच साइज वाली डिस्पले आपको 47,999 कीमत पर खरीदने को मिलेगी। अभी फिलहाल इसे आप 45,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।

OnePlus Y1S Smart TV Full Specification Review: भारत में कीमत, फीचर्स, डिस्प्ले साइज, वैल्यू फॉर मनी है या फिर नहीं ?

Screen Size, Price, Features, Sale, Offers

Xiaomi Smart TV X Pro स्मार्ट टीवी आपको 55 स्क्रीन साइज वैरिंट वाला 41,999 रुपये का है, जिसे आप 39,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस सीरीज के तहत 2 सबसे छोटे स्मार्ट टीवी की बात करें तो उसमें आपको  43-inch स्क्रीन मिलती है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है, जिसे आप 31,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इन स्मार्ट टीवी की सेल 19 अप्रैल 2023 से शुरू होगी, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और mi.com और दूसरे रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

Sound System

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज के स्मार्ट टीवी में आपको 4K HDR डिस्प्ले मिलती है, स्क्रीन Dolby Vision IQ और Vivid पिक्चर इंजन 2 के साथ आती है। जो आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देने वाला है। इस सीरीज के तहत आपको तीन स्क्रीन साइज मिलने वाले हैं जिसमें  43-inch, 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज शामिल है। Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी  Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। इनमे आपको स्ट्रीमिंग ऐप्स, लाइव टीवी और दूसरे ऑप्शन होम स्क्रीन देखने को मिलते है। टेक न्यूज़ और गैजट रिव्यू हिंदी में पढने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here