Realme कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने सभी प्रोडक्ट को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर लांच किया था, उसी प्रकार Xiaomi कंपनी भी अपने कई प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसमें Xiaomi Mi TV (OLED), Redmi TV Soundbar, XiaoAI Speaker, Redmi K30i और RedmiBook 14 लैपटॉप शामिल हो सकते हैं। एक वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi कंपनी इस महीने के आखिर तक ऑनलाइन मेगा इवेंट आयोजित कर सकती हैं, जिसमें कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स को लांच कर सकती है। जैसा की आप सभी को मालूम है कुछ दिनों पहले Redmi K30i 5G से जुड़ी नई जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हुई थी।
Redmi K30i 5G
Xiaomi कंपनी ने पिछले साल दिसंबर के महीने में सब ब्रांड Redmi ने अपने K30 सीरीज के बेस मॉडल K30 5G को लॉन्च किया था। अब Xiaomi कंपनी इस स्मार्टफोन के लोअर वैरिंट को जली लॉन्च करने वाली है, स्मार्ट फोन की कीमत बेहद कम होने वाली है, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग ₹20000 हो सकती है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया। फोटोग्राफी के लिए आपको 48 मेगापिक्सल कैमरा कंपनी देने वाली है। फोन के फ्रंट मैं सिंगल पंचकोल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी आपको इसमें MediaTek Dimensity 800 5G प्रोसेसर देने वाली है।
Mi TV (OLED)
Xiaomi कंपनी अपने Mi ब्रांड के तहत पहले OLED डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च करने वाली है। जिसे 65 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथी साथ आपको इसमें 43 इंच और 32 इंच टीवी भी मिलने सकता है। कंपनी में इस टीवी का नाम Mi Smart OLED TV रखा है, अभी इसकी कीमत निर्धारित नहीं की गई है ना ही कोई कंपनी की ओर से कीमत पर घोषणा की गई है।
RedmiBook
Xiaomi कंपनी अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के अलावा मार्केट में अपने लैपटॉप RedmiBook सीरीज को भी लांच कर सकती है। इस सीरीज के अंदर आपको Ryzen 5 और Ryzen 7 प्रोसेसर माल करने को मिलेगा। रेडमी बुक लैपटॉप मैं आपको 16GB रैम और 512gb एसएसडी मिलने वाली है। कलर वेरिएंट की बात करता तो, कंपनी से दो कलर में लॉन्च करने वाली है पहला सिल्वर और दूसरा ग्रे। इसके अलावा कंपनी Redmi TV Soundbar और Mi XiaoAI स्पीकर आर्ट लॉन्च करने वाली है। इसी प्रकार की टेक्न्यूज जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।400