Xiaomi Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Laptop Review: आपको बता दें कि Xiaomi Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि सभी ग्राहक इन नोटबुक को ऐमेजॉन औैर मी इंडिया वेबसाइट से खरीद पायेंगे। इन दोनों थिन और लाइट लैपटॉप को पिछले हफ्ते लांच किया गया था और आज इनकी पहली बिक्री है। एक खास बात बता दें कि Xiaomi के इन दोनों लैपटॉप में 14 इंच फुल HD डिस्प्ले और 10th जनरेशन Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। एक दावे के मुताबिक इन दोनों लैपटॉप में 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।
Xiaomi Mi TV, Redmi K30i 5G और RedmiBook 14 इस दिन होंगे लांच, पढ़े खबर
ये है Xiaomi Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon के बेहतरीन फ़ीचर्स
Mi Notebook 14 की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 41,999 रुपये और 512GB स्टोरेज के लिए 44,999 रुपये रखी गई है। 512 GB वाला मॉडल Nvidia GeForce MX250 GPU के साथ भी अवेलेबल है, और इसकी कीमत 47,999 रुपये रखी गई है। Mi Notebook 14 को सिंगल कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसके अलावा Mi Notebook 14 Horizon Edition के फो वैरिएंट है। Intel Core i7 प्रोसेसर और 512GB NVMe SSD वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और Core i5 प्रोसेसर और 512GB SATA SSD की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है।
Acer Swift 3 Notebook Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन फीचर्स सभी जानकारी हिंदी में
आपको बता दें कि ऊपर बताई गई कीमते प्रमोशनल कीमत है और इनकी कीमत 16 जुलाई के बाद बड़ा दी जाएगी। इन दोनों की बिक्री आज दोपहर 12 से ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। अगर हम स्पेशल आफर की बात करे तो Mi.com द्वारा 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और HDFC बैंक कार्ड्स और इजीEMI के साथ 2,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है जोकि एक प्रकार से सोने पर सुहागा है। अब आपको एक अच्छे डिस्काउंट के साथ बढ़िया फीचर वाला लैपटॉप मिल रहा है तो इसे कौन नही खरीदना चाहेगा। इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया से जुड़े इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी रीडर्स का हार्दिक धन्यवाद।
Mi Laptop Air Review in Hindi Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी अपना लेटेस्ट लैपटॉप