Home टेक World’s cheapest 5G smartphone iQoo U3x 5G Review in Hindi – जाने...

World’s cheapest 5G smartphone iQoo U3x 5G Review in Hindi – जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं जो दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होने वाला है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने चीन में दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन iQOO U3x  को कर दिया है, लेकिन आपको बता दें कि iQOO U3x दुनिया का पहला सबसे सस्ता स्मार्टफोन नहीं है।  दरअसल iQOO U3x स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत  1,199 युआन यानी करीब 13,318 रुपये है।  लेकिन इससे पहले इसी कीमत पर Realme V11 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च हुआ था।  यानी इसका मतलब यह है कि iQOO  कंपनी की सीधी टक्कर Realme कंपनी के 5जी स्मार्टफोन से होने वाली है, कुचली आगे जानते हैं  iQOO U3x के बारे में।

Smartphone Launching Next Week in India 

World s cheapest 5G smartphone iQoo U3x 5G launched check Price, specification, features, battery, camera, processor, RAM, internal storage, etc. information in Hindi

 iQOO U3x स्मार्टफोन कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Realme V11 5G  स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरीअंट वाला स्मार्टफोन चीन में CNY 1,199 यानी 13, 318 रुपये कीमत पर लांच किया गया था , इसी तरह iQOO U3x 5G फोन का 6GB रैम और 64GB  इंटरनल स्टोरेज वाले वैरीअंट को 1,199 युआन यानी 13,318 रुपये में लॉन्च किया गया है, वही इसके दूसरे मॉडल जिसमें आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, उसकी कीमत 13,318 रुपये है, वही इसी के तीसरे वर्जन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत 16,645 रुपये  है। स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 1 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, फोन के कलर वैरीअंट की बात करें तो इसमें आपको ग्रे और मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन मिले वाला है।

Nokia Affordable Nokia X10; Nokia X20 5G Smartphones Review in Hindi – नोकिया कंपनी का 5G स्मार्टफोन कब होगा लॉन्च ?

iQOO U3x 5G स्पेसिफिकेशन्स

iQOO U3x 5G स्मार्टफोन में आपको 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन  मिलने वाली है, जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल है, और इसके स्क्रीन रिजर्वेशन फुल एचडी प्लस होने वाला है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। सिक्योरिटी फीचर्स के लिए इसमें आपको फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर  भी मिलता है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में फ्रंट फेसिंग 8MP का कैमरा दिया है, और प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। अंधेरे में तस्वीरें लेने के लिए एलइडी फ्लैश लाइट भी दी गई है।

iQOO U3x 5G स्मार्टफोन बैटरी और कनेक्टिविटी

iQOO U3x 5G स्मार्टफोन में आपको पावर बैकअप के लिए 5000mh की दमदार बैटरी मिल जाती है, जो फास्चार्जिंग को सपोर्ट करती है, कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल सिम स्लॉट, 5G, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Samsung Galaxy M 42 5G Smartphone Review in Hindi – जाने संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी इत्यादि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here