Home टेक Facebook Data Transfer Project: फेसबुक डाटा ट्रांसफर की मद्द्त से आप पनी...

Facebook Data Transfer Project: फेसबुक डाटा ट्रांसफर की मद्द्त से आप पनी फोटो सीधे Google पर कर सकेंगे ट्रांसफर

Social Media Facebook User Can Transfer All Photos and Videos to Google Photos: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं फेसबुक के लेटेस्ट अपडेट के बारे में, आपको बता दें कि फेसबुक ने अपना फोटो ट्रांसफर टूल गोल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस टूल की सहायता से फेसबुक यूजर्स फोटो और वीडियो को सीधे Google Photo पर ट्रांसफर  कर सकते हैं, फेसबुक से सीधे गूगल पर फोटो ट्रांसफर करना बेहद आसान है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले इस फीचर को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया था। फेसबुक कंपनी ने डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट के बारे में पिछले साल दिसंबर में मीडिया को बता दिया था। फेसबुक की डाटा ट्रांसफर सर्विस ऑफ स्मार्टफोन और डेक्सटॉप दोनों पर कर सकेंगे। आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे-कैसे आपको इस्तेमाल करना है।

Facebook पर Offline कर सकते हैं फ़ोटो एडिटिंग, जानिए कैसे करे

With the help of Facebook Data Transfer, You will be able to transfer your photo directly to Google, Facebook Photo Tool, Google Photos, Facebook Features in Hindi
Facebook Data Transfer

फेसबुक यूजर्स को फोटो ट्रांसफर टोल का स्माल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में बदलाव करने होंगे, सेटिंग के सेक्शन में जाकर सबसे पहले आपको योर फेसबुक इनफार्मेशन सर्च करना होगा, इसे ओपन करने के बाद आपके सामने Transfer a copy of your photos or vides वाला ऑप्शन दिखेगा, इसे सिलेक्ट करने के बाद आप फेसबुक आपसे फेसबुक का पासवर्ड मांगेगा, ताकि वह वेरीफाई कर सके। एक बार वेरिफिकेशन के बाद आप अपनी फेसबुक फोटो को गूगल पर शिफ्ट कर पाएंगे। ट्रांसफर कंफर्मेंशन मिलने के बाद यूजर्स को Google Photo पासवर्ड प्रासेस को पूरा करना होगा।  सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, यह नोटिफिकेशन आपको मेल पर आएगा।

Facebook Profile lock New Feature प्रोफाइल लॉक नए फीचर का क्या फायदा है ?

आपको नहीं मालूम तो बता दे कि फेसबुक ने एक गूगल फोटो के साथ पार्टनरशिप किए हैं, और फेसबुक कंपनी का दावा है कि जल्द ऐसे ही व अन्य कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप करने वाली है, ताकि यूजर्स को बेहतर सुविधा दी जा सके। इससे पहले फेसबुक ने एक और नया फीचर लॉन्च किया था, जिसके सवाल से आप पुरानी तस्वीरों को यानी टाइमलाइन पर शेयर की गई पोस्ट को बल्क में डिलीट कर सकते हैं इससे आपका समय बचेगा। प्रकार की लेटेस्ट और टेक्न्यूज जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Facebook Messenger Rooms हुआ लॉन्च, कर सकेंगे 50 लोग एक साथ Video Call

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here