Home टेक Why are Apple’s 20 Stores Closed in France? in Hindi – क्यों...

Why are Apple’s 20 Stores Closed in France? in Hindi – क्यों फ्रांस में Apple के सभी 20 स्टोर बंद किया गया ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज बात करने वाले हैं की आखिरकार क्यों फ्रांस में Apple के सभी 20 स्टोर बंद किया गया है? जैसा की आप सभी को मालूम है फ्रांस देश तीसरी बार महामारी की मार झेल रहे हैं, जिसके चलते फ्रांस में तीसरी बार लॉकडाउन लग चुका है। ऐसी परिस्थिति में एप्पल कंपनी ने फ्रांस में अपने सभी 20 एप्पल स्टोर को बंद करने का निर्णय लिया है। लेकिन आपको बता दें कि बाकी अन्य देशों में Apple Offline Store खुले रहेंगे। AppleInsider  द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल कंपनी की ओर से फ्रांस में सभी 20 स्टोर को बंद करना का फैसला लिया है।

How To Identify Fake Apple Products in Hindi & कैसे आप नकली आईफोन की पहचान कर सकते हैं ? जाने सम्पूर्ण ज्ञान !

Why are Apple's 20 Stores Closed in France? in Hindi, एप्पल कंपनी ने फ्रांस में अपने सभी 20 एप्पल स्टोर को बंद करने का निर्णय लिया है, Apple स्टोर और स्कूल फ्रांस में बंद 

Why are Apple’s 20 Stores Closed in France? in Hindi

Apple Opera की पेरिस साइट के मुताबिक फ्रांस में इन स्टोर को अस्थायी तोर पर बंद किया जा रहा है, एप्पल कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले की तरह एप्पल के प्रोडक्ट्स को आप ऑनलाइन खरीद सकेंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि भारत में पिछले साल ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने में इजाफा देखा गया है, और ऐसी परिस्थिति में उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों की संख्या में वृद्धि होगी।

Apple  का लोगो थोड़ा कटा हुआ क्यों है – Why Apple’s logo is a little cut-off in Hindi

Apple स्टोर और स्कूल फ्रांस में बंद

एप्पल कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि जब तक फ्रांस की सरकार की ओर से अगला नोटिस जारी नहीं कर दिया जाता कब तक Apple स्टोर को बंद रखा जाएगा। बता दें कि इस बार अकाउंट में लॉकडाउन के दौरान सिटी सेंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है,  इसके अलावा फ्रांस के स्कूलों को 3 औरतों के लिए बंद कर दिया गया है यही नहीं बल्कि इस बार लॉकडाउन के दौरान नॉन एसेंशियल स्टोर को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

महामारी पर नियंत्रण पाने का प्रयास ?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तरफ से अगले आदेश तक बच्चों के स्कूल को बंद रखा जाएगा। साथ ही साथ फ्रांस की घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, टेलीविजन पर एक भाषण के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने देश की जनता से अपील की सभी नियमों का पालन करें, क्योंकि यह शक्ति महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए की जा रही है। ऐसे मम्मी जताई जा रही है कि इन सभी उपायों से महामारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट कवरेज जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Apple First Foldable Phone Review in Hindi & एप्पल कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन कर सकती है लॉन्च !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here