Whatsapp Video Call New Conference Update: भारत में मैसेज करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला अप्लीकेशन Whatsapp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नए अपग्रेड्स करने वाला है। इस अपग्रेड्स वीडियो कॉल की और अधिक ध्यान दिया गया है, दरशल इन दिनों मीटिंग के लिए वीडियो कॉल अप्लीकेशन की सहायता ली जा रही है जैसे Zoom एप्लीकेशन। जैसा की आप सभी मालूम है की पहले Whatsapp चार लोगो से ज्यादा एक साथ वीडियो कॉल नहीं कर सकते थे, लेकिन अब इस अपडेट के बाद ज़ूम की तरह आप Whatsapp पर भी मीटिंग्स कर सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को वीडियो कॉल में शामिल कर सकेंगे।
Amazon Flipkart से कब कर सकते है फ़ोन आर्डर ? गृह मंत्रालय ने की घोषणा
दरशल लॉकडाउन के बाद से ज़ूम का इस्तेमाल मीटिंग के बहुत अधिक किया जाने लगा है, इसी के बाद Whatsapp कंपनी ने फैसला लिया है की ज़ूम की तरह Whatsapp पर भी ज्यादा से ज्यादा लोग मीटिंग कर सके। अगले कुछ सप्ताह में यूजर्स को Whatsapp आप्लिकेशन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। अगर जैसी खबरे सामने आ रही है वैसा होता है तो Skype, Zoom जैसे अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप्स के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी Whatsapp को टक्क्र से सके। क्योकि बहुत बड़ा तपता व्हाट्सअप को इस्तेमाल करता है।
iPhone 12 Pro Max Leaked All Information कैमरा डिजाइन फीचर्स और सभी जानकारी
जैसा की सभी को मालूम है की व्हाट्सप्प में अभी फ़िलहाल केवल चार व्यक्ति एक साथ वीडियो कॉल कर सकते है, लेकिन WABetainfo की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही वीडियो कॉलिंग में पार्टिसिपेंट की लिमिट बढ़ाई जा सकती है। यह जानकारी दरसल व्हाट्सप्प के बीटा वर्शन से सामने आई है। Whatsapp के लेटेस्ट बीटा में वीडियो कॉल के दौरान नया हेडर सामने आता है जिसमें लिखा होता है कि आपका कनेक्शन एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के जरिए सिक्योर है।अभी केवल हिंट दिया गया है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है की इस अपडेट के बाद वीडियो कॉल में 10 से 100 लोग एक साथ Whatsapp video call कर सकेंगे।
Realme X3 फ़ोन को इस वेबसाइट पर कर दिया गया है लिस्ट स्पेसिफिकेशन और फीचर्स