नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के 1 अपकमिंग फीचर बारे में, जिसकी सहायता से आप बगैर इंटरनेट के अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है, और यह फीचर खास तौर पर वॉट्सऐप वेब वर्जन लिए होने वाला है। इसके चलते यूजर वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन को फोन के इंटरनेट से डिस्कनेक्ट होने पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जानकारी वॉट्सऐप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट की इनफॉरमेशन देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के जरिए सामने आई है। तो चली आगे इस फीचर के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करते है।
How To Check Real Time Updates Real of Train on Whatsapp in Hindi
WhatsApp to Soon Work Without Your Phone All Details in Hindi
अभी जो ताजा खबरें सामने आई है उसके मुताबिक, वॉट्सऐप एक यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म (UWP) पर काम कर रही है, जिसके सहायता से आप whatsapp-web का इस्तेमाल आप तब भी कर सकेंगे जब आपका स्मार्टफोन स्विच ऑफ होगा या आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं होगा। जैसा कि आप सभी को मालूम है अभी यूजेस वॉट्सऐप वेब के QR Code को अपने स्मार्टफोन के वॉट्सऐप के जरिए स्कैन कर वॉट्सऐप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में चलाते हैं, लेकिन अभी फिलहाल इसके लिए फोन में इंटरनेट ऑन होना अनिवार्य होता है, अगर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं है तो आप व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, यह सामान्य ज्ञान सभी को मालूम है।
व्हाट्सएप का यह लेटेस्ट फीचर आपको व्हाट्सएप के दोनों वर्जन में मिलने वाला है जानी व्हाट्सएप बिजनेस और व्हाट्सएप मैसेंजर।
And yes, in according to my rumor, UWP + the new multi platform system = you can use WhatsApp UWP on your PC if your phone (Android, iOS or Windows Phone) is off. https://t.co/PgNZTnOxlj
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 26, 2019
अभी व्हाट्सएप कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, जिसमें यह दावा किया गया हो कि इस पिक्चर को इस दिन लांच किया जाएगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक अमेरिका के कुछ यूजर्स को यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध हो चुका है, और इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है। आपको बता दें कि इससे पहले यह फीचर टेलीग्राम में उपलब्ध था। टेलीग्राम को अगर आप अपने डेस्कटॉप में इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट होने की कोई आवश्यकता नहीं है, और अब यही फीचर हमें जल्द ही व्हाट्सएप में भी देखने को मिलने वाला है।
Whatsapp video calling and audio calling in desktop mode
आपकी जानकारी के बता दे कि अभी फिलहाल भारतीय सर्च के लिए व्हाट्सएप मोड में वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग का ऑप्शन बीटा वर्जन में लॉन्च कर दिया गया है। जो की अभी तक काफी अच्छा चल रहा है। इस फीचर की मांग यूजर काफी लंबे समय से कर रहे थे। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।