Home टेक WhatsApp New UPdate Details in Hindi: व्हाट्सएप ने लांच किया नया फीचर,...

WhatsApp New UPdate Details in Hindi: व्हाट्सएप ने लांच किया नया फीचर, ग्रुप में कर सकेंगे वॉइस चैट!

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले व्हाट्सएप के नए अपडेट (WhatsApp New UPdate) के बारे में। मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स के लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है, इस पिक्चर के आने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में मेंबर्स का एक दूसरे से बात करना काफी आसान हो जाएगा, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की व्हाट्सएप में ग्रुप में वॉइस चैट (Voice Chat) फीचर को ऑन कर दिया है, अब आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर ग्रुप में सेंड कर सकेंगे और ग्रुप में वॉइस नोट के माध्यम से बातचीत कर सकेंगे।

WhatsApp New UPdate Details in Hindi | WhatsApp has launched a new feature, will be able to do voice chat in groups! | व्हाट्सएप ने लांच किया नया फीचर, ग्रुप में कर सकेंगे वॉइस चैट!

WhatsApp New UPdate Details in Hindi

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी यह फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा यूजर्स को मिल रहा है। अगर आप व्हाट्सएप का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं और आप किसी ग्रुप का हिस्सा है तो आप इस फीचर का इस्तमाल कर सकते है। बता दे की यह जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने साझा की है, इस रिपोर्ट में बताया गया है की बीटा यूजर्स को नया वेवफॉर्म (Waveform) आइकन दिख रहा है।

व्हाट्सएप ने लांच किया नया फीचर, ग्रुप में कर सकेंगे वॉइस चैट!

इस आइकॉन पर क्लिक करने पर अपने-आप वॉइस चैट शुरू हो जाएगा और इसके लिए एक डेडिकेटेड इंटरफेस दिखाया जाएगा। साथ ही आपको बता दे की अगर ग्रुप में सुन सेकंड तक इस वॉइस नोट को कोई नहीं सुनता तो यह खुद को डिलीट हो जाएगा।

WhatsApp Voice Chat

जानकारी के लिए बता दे की नया वॉइस चैट फीचर  बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले कुछ ही ग्रुप में मिल रहा है, यह फीचर अभी उन ही ग्रुप में मिलेगा जिसमे 32 से अधिक लोग मौजूद है। हालांकि, एक बार में अधिकतम 32 मेंबर्स की वॉइस चैट का हिस्सा बन सकते हैं।  इस फीचर के आने के बाद लिखने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। इस फीचर को अगले हफ्ते पूरी तरह से रोल आउट किया जा सकता है, इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। व्हाट्सएप के इस अपडेट के बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके बताएं। व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here