नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले व्हाट्सएप के एक नए फीचर (WhatsApp New Feature) के बारे में। जो आपको काफी पसंद आने वाला है। इंस्टाग्राम पर एक ही अकाउंट से कई अकाउंट्स चलाने की सुविधा आने के बाद, सभी के मन में यह सवाल था कि व्हाट्सएप पर भी ऐसा कब हो सकता है? जैसा कि आप सभी को मालूम है अब तक व्हाट्सएप पर केवल एक अकाउंट चलाया जाता था। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में बताया कि व्हाट्सएप यूजर्स जल्द ही एक ही समय में दो व्हाट्सएप अकाउंट्स में लॉग इन कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘व्हाट्सएप पर दो अकाउंट्स के बीच स्विच करें। जल्द ही आप ऐप के भीतर एक ही फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट्स चला सकेंगे।’ तो चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार में जानते है।
WhatsApp New Feature Details in Hindi
व्हाट्सएप के इस नए फीचर (WhatsApp New Feature) के आने के बाद, आप एक ही डिवाइस में दो अलग अलग व्हाट्सएप चला सकेंगे। अब आपको बार बार अपने डिवाइस को लॉगआउट नहीं करना पड़ेगा, या फिर दो व्हाट्सएप चलाने के लिए अलग अलग फोन नहीं रखने पड़ेंगे, और न ही किसी क्लोन एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी। यह फीचर आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है, क्योंकि अब आपको अपने काम और व्यक्तिगत जीवन के लिए अलग-अलग WhatsApp अकाउंट की कोई आवश्यकता नहीं होगी। उदाहरण के लिए आप अपने कामकाज के लिए एक WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है, तो पर्सनल लाइफ के लिए अलग व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब इंस्टाग्राम की तरह चला सकेंगे एक साथ दो अकाउंट; जानिए कैसे?
एक ही डिवाइस में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए, सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की सेटिंग (WhatsApp Setting) में जाना है, अपने नाम के साथ तीर पर क्लिक करें, और ‘ऐड अकाउंट’ पर क्लिक करें। कंपनी के अनुसार, आप प्रत्येक अकाउंट पर अपनी गोपनीयता और अधिसूचना सेटिंग्स को नियंत्रित कर सकते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफ़ॉर्म ने यूजर्स को सिर्फ़ आधिकारिक WhatsApp का उपयोग करने की सलाह दी है और अपने फ़ोन पर नकली वर्शन डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी है।
WhatsApp New UPdate Details in Hindi: व्हाट्सएप ने लांच किया नया फीचर, ग्रुप में कर सकेंगे वॉइस चैट!