नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले व्हाट्सएप और सरकार के बारे में, विश्व का सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली में एक मुकदमा दायर कर दिया है, जिसमें मांग की गई है कि सरकार द्वारा दी गई नई गाइडलाइन को रोका जाए। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप ने 25 मई को कोर्ट में यह याचिका दायर की थी, जिसमे उन्होंने कहा है की इन नियमो के कारण प्राइवेसी खत्म होने का खतरा है।
‘प्राइवेसी का हनन हैं नए नियम’
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार के नए नियम संविधान में वर्णित निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं। व्हाट्सएप कंपनी का दावा है कि वह सिर्फ और सिर्फ उन लोगों के लिए नियमन चाहता है जो व्हाट्सएप प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल करते हैं।
वॉट्सएप ने दिया ये बयान
व्हाट्सएप की ओर से बयान सामने आया की वॉट्सएप के मैसेज एन्क्रिप्ट किए गए हैं ऐसे में लोगों की चैट को इस तरह ट्रेस करना वॉट्सऐप पर भेजे गए सभी मैसेज पर नजर रखने के बराबर है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी को खत्म कर देगा, और भारत सरकार का साथ देने के लिए तैयार है, इस समस्या का समाधान निकालने के लिए कोई और हल निकालना होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप और सरकार के क्या समाधान निकालते हैं ? देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।