Home टेक What Is The New Privacy Policy Of WhatsApp in Hindi – व्हाट्सएप...

What Is The New Privacy Policy Of WhatsApp in Hindi – व्हाट्सएप की नई पॉलिसी Accept नहीं करते, तो होगा यह ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, विश्व का सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है, और आने वाले समय में कई नए फीचर्स भी आपको देखने को मिलने वाले है। WhatsApp जल्द ही अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने वाला है, सबसे हैरान करने वाली बात यह है अगर आप व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते, तो आपको अपने फोन से व्हाट्सएप को हमेशा के लिए डिलीट करना होगा, तो चलिए आइये जानते है WhatsApp की New Privacy Policy में क्या खास है? और भी काफी कुछ। जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

How To Share Your Whatsapp Status On Facebook Step By Step in Hindi 

WhatsApp इस्तेमाल करने वाले Users को App की नई Terms & Condition और Privacy Policy को जल्द ही Agree करना होगा। नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते, तो आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
New Privacy Policy Of WhatsApp Hindi

WhatsApp की नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी

व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ऐप की नई टर्म एंड कंडीशन और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एग्री करना होगा। अगर आप व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते, तो आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट की माने तो WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है, अगर आप व्हाट्सएप की पॉलिसी को व्हाट्सएप नहीं करते, तो आप WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके बाद आपको व्हाट्सएप को डिलीट करना होगा।

पॉलिसी में ये है अहम (Important Policy)

व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं, उसने कहा गया है कि  हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप WhatsApp को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए विश्व भर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है।

WhatsApp User Soon Get Video & Audio Calling Through Desktop: लैपटॉप और कंप्यूटर में कर सकेंगे वीडियो कालिंग

अभी यूजर्स के पास है ये ऑप्शन

अभी फिलहाल व्हाट्सएप में प्राइवेसी पॉलिसी के लिए Not Now का ऑप्शन मौजूद है। अभी यूजर्स चाहे तो उन प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें या फिर ना करें, उसे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला। जो प्राइवेसी पॉलिसी व्हाट्सएप में आने वाले समय अप्लाई की जाएगी, वह सभी पॉलिसीज इंस्टाग्राम और फेसबुक में भी इंटीग्रेट की जाएगी। जैसा की आप सभी को मालूम है व्हाट्सएप का डाटा पहले से ही फेसबुक के साथ साझा हो रहा था, लेकिन अब इंस्टाग्राम की प्राइवेसी पॉलिसी में यह बदलाव देखने को मिलेगा। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Whatsapp May Not Work in Some Smartphones 2021: 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here