Home टेक Koo App क्या है ? | What is Koo App in Hindi...

Koo App क्या है ? | What is Koo App in Hindi | Koo Application Kya Hai ?

What is Koo App in Hindi – हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Koo App  के बारे में, चीनी एप्लीकेशन द्वारा भारतीय यूजर का डाटा चोरी, फेसबुक और व्हाट्सएप द्वारा प्राइवेसी से संबंधित नए नियमों के बाद  भारतीय यूजेस विदेशी सोशल मीडिया ऐप्स के विकल्प की तलाश करने लगे है, हर कोई अपने डाटा को सुरक्षित और सिक्योर रखना चाहता है, यही कारण है कि लोग अब नय एप्लीकेशन की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट के विकल्प के तौर पर पिछले साल Tooter भारत में लॉन्च किया गया था, और अब ट्विटर के विकल्प के तौर पर Koo App  भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाना है, आखिरकार Koo App में क्या खासियत है ? यह हम आपको आगे बताएंगे जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Tooter Swadeshi App Review in Hindi: How To Use Tooter App – टूटर कैसे इस्तेमाल करे ? सम्पूर्ण जानकारी

Koo Application क्या है, इसे किसने बनाया है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं, कौन-कौन से मंत्री Koo App का स्माल कर रहे हैं, Koo App क्या क्या फीचर्स आपको मिलते है, इन सभी सवालों के जवाब यहां जाने।

Koo Application Kya Hai ?

कू ऐप (Koo App) की लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भी “कू” पर अपना अकाउंट बना लिया है, और वह भी अब इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, पीयूष गोयल के अलावा कई मंत्रियों ने भी कु एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कू ऐप (Koo App) ने आत्मनिर्भर भारत एप्लिकेशन चैलेंज (Aatmanirbhar App Challenge) में भी भाग लिया था, यही नहीं इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में “Koo” ऐप पर बचा कर चुके हैं।

क्या है Koo App?

बता दे की Koo एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जिसमें ट्विटर की तरह  सभी खासियत मौजूद है। सरल भाषा में समझाया तो यह मेड इन इंडिया ट्विटर है। हिंदी समेत भारत की 8 भाषाओं में इस एप्लीकेशन को भारत में लांच किया गया है। Koo को ऐप और वेबसाइट, दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। एक पोस्ट में आप 350 शब्द का उपयोग कर सकते हैं, कुल मिलाकर देखा जाए तो यह प्लेटफार्म पूरी तरह से ट्विटर की तरह है। इसी प्रकार की लेटेस्ट टेक न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

(“Grievance Officer”)
Bhargavi K
Grievance Officer
#42, 12th Main, Jayanagar 4th Block, Bangalore – 560011

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here