नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OpenAI द्वारा ChatGPT AI चैटबॉट करने के बाद Microsoft और Google जैसी बड़ी कंपनियों ने भी अपने एआई चैटबॉट को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि गूगल ने बोर्ड को लांच किया है जबकि माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग सर्च इंजन में चैटजीपीटी जैसी तकनीक को शामिल किया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल बड़ी-बड़ी कंपनियां ही नहीं बल्कि कई छोटे स्टार्टअप और डेवलपर एआई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, ऐसा ही एक चैटबॉट्स ‘Gita GPT’ है, जिसे बेंगलुरु बेस्ड गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने डेवलप किया है। जो की इन दोनों काफी चर्चाओं में बना हुआ है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।
What is Gita GPT?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैटबॉट्स ‘Gita GPT’ को सुकुरु साई विनीत ने डिवेलप किया है। अगर आप को नहीं समझ आ रहा है कि यह करता क्या है तो आपको बता दें कि ‘Gita GPT’ भगवत गीता में लिखे गए सवालों के जवाब देता है, जो गीता जीपीटी एआई चैटबॉट जीपीटी-3 पर काम करता है, इसका मुख्य तौर पर काम भगवत गीता में दिए गए उपदेशों का आपके सामने प्रस्तुत करता है और बताता है कि इन्हें आप कैसे अपने जीवन में इस्तेमाल कर सकते हैं। गीता जीपीटी प्लेटफार्म रोजमर्रा के जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान भगवत गीता में दिए गए श्लोकों से देता है।
चैटबॉट्स गीता जीपीटी क्या है ? लाइफ में है टेंशन तो बताएगा सॉल्यूशन?
गीता जीपीटी ओपनएआई के जीपीटी (जनरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) आर्किटेक्चर पर आधारित एक भाषा मॉडल को संदर्भित करता है। यह संभावना है कि “गीता” शब्द का प्रयोग भगवद गीता के संदर्भ में किया गया है, जो 700-श्लोक वाला हिंदू ग्रंथ है जो प्राचीन भारतीय महाकाव्य महाभारत का हिस्सा है। अगर आप भी चैटबॉट्स ‘Gita GPT’ को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप https://www.gitagpt.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते है, और इस्तेमाल कर सकते है। आपको यह आईडिया कैसा लगा? कमेंट करके जरूर बताये। टेक न्यूज़ सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।