Home टेक What is Emergency Alert Severe in Hindi: क्या है इमरजेंसी अलर्ट सरवर...

What is Emergency Alert Severe in Hindi: क्या है इमरजेंसी अलर्ट सरवर मैसेज आपके फ़ोन पर भी आया?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं क्या है इमरजेंसी अलर्ट सरवर (What is Emergency Alert Severe in Hindi), आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज दोपहर लाखों एंड्रॉयड यूजर्स को अचानक उनकी स्मार्टफोन स्क्रीन पर ‘गंभीर आपातकालीन चेतावनी’ फ्लैश के साथ का मेसेज मिला, जिसके बाद यूजर टेंशन में आगये, और ऐसा होना लाजिमी था। यह देखने के बाद सभी यूजर इंटरनेट पर जाकर इसके बारे में सर्च करने लगे, की आखिर यह क्या है और उन्हें क्यों दिखाई दे रहा है ? सरकार आपात स्थिति में यूजर्स को अलर्ट करने के लिए इस फीचर का आने वाले दिनों में इस्तेमाल कर सकती है और इसे टेस्ट कर रही है।

What is Emergency Alert Severe in Hindi | क्या है इमरजेंसी अलर्ट सरवर मैसेज आपके फ़ोन पर भी आया? | Kya Hai Emergency Alert Severe SMS | What is the emergency alert server message also received on your phone?

What is Emergency Alert Severe in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली NCR व अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे लाखों एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर पहले अंग्रेजी और फिर हिंदी में Emergency alery: Sever की चेतावनी के साथ एक मेसेज  दिखाई देने लगा। अगर आपको नहीं मालूम इस मैसेज का मतलब क्या है? तो बता की इस मैसेज को भूकंप या बाढ़ जैसी गंभीर आपदाओं व अन्य आपात स्थितियों में चेतावनी देने के लिए सरकार द्वारा भेजा जाता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ था, आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है सरकार केवल अभी टेस्टिंग कर रही है इस लिए यह Emergency Alert Severe मैसेज आपको दिखाई दे रहा है

आपातकालीन मेसेज (Emergency Alert Severe) में क्या लिखा था?

बता दे की ‘Emergency alert: Severe’ टाइटल के साथ आए मेसेज में लिखा था, ” यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”

क्या है इमरजेंसी अलर्ट सरवर मैसेज आपके फ़ोन पर भी आया?

स्मार्टफोन्स में उपलब्ध इमरजेंसी अलर्ट फीचर का उपयोग सरकार अचानक आने वाली किसी आपदा या आवश्यक स्थितियों में यूजर्स को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए कर सकती है। इस फीचर के साथ भेजा गया संदेश इनबॉक्स में नहीं जाता है, बल्कि सीधे मोबाइल स्क्रीन पर दिखता है, और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। इस तरह सभी स्मार्टफोन यूजर्स को इमरजेंसी मैसेज मिलता है, और सरकार इस फीचर का परीक्षण कर रही है कि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके।

Kya Hai Emergency alert: Severe SMS

एंड्राइड यूजर को ‘Emergency alert: Severe’ मैसेज आने के बाद यह हैशटैग X (ट्विटर) पर भी ट्रेंड होने लगा है, लोग सवाल कर रहा है की यह क्या है और यह मैसेज क्यों आ रहा है ऐसे ही कई सवाल लोग इंटरनेट पर पूछ रहा है। आपको भी यह मैसेज आया था कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here