Home टेक Vivo X60t Pro Smartphone Possible Specifications Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन,...

Vivo X60t Pro Smartphone Possible Specifications Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo के अपकमिंग X60t Pro स्मार्टफोन के बारे में, आज इस फ़ोन का रिव्यु करने वाले है, जिसमे हम आपको संभावित कीमतें, संभावित स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर इत्यादि के बारे में बताने वाले है। अभी जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक Vivo X60t Pro जल्द ही मौजूदा Vivo X60t सीरीज में शामिल हो सकता है। जैसा की आप सभी को मालूम है विवो कंपनी ने इस साल की शुरुआत में वीवो एक्स60टी और वीवो एक्स60टी प्रो प्लस  स्मार्टफोन को लांच किया था। हालांकि, लॉन्च के दौरान ब्रांड ने वीवो एक्स60टी प्रो को पेश नहीं किया। लेकिन अब कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर कुछ जरूरी जानकारी लीक हुई है, जो हम आपके साथ शेयर करने वाले है।

Vivo X70 Pro Smartphone Review in Hindi & कीमत, ऑफर, स्पेसिफिकेशन, बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स

Vivo X60t Pro Smartphone Possible Specifications Review in Hindi, Price, Specifications, Features, Battery, Camera, Storage, Processor? | लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी जाने

Vivo X60t Pro स्मार्टफोन का डिजाइन

सूत्र के वाले से मिली जानकारी के मुताबिक Vivo X60t Pro स्मार्टफोन फोन ZEISS ब्रांडिंग और एक LED फ्लैश के साथ एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ देखने को मिल सकता है। वही फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, मुख्य मॉडल नीले कलर  का होने वाला है, इसके अलावा आपको ब्लैक और व्हाइट रंग ऑप्शन भी देखने को मिलने वाले है।

Vivo Y53s Smartphone Review in Hindi – स्पेसिफिकेशन्स, प्रोसेसर और बैटरी इत्यादि जानकारी जाने !

Vivo X60t Pro स्मार्टफोन के लीक स्पेसिफिकेशंस

Vivo X60t Pro  स्मार्टफोन में आपको 1080×2400 रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.44-इंच AMOLED पैनल के साथ एक बेहतर डिस्प्ले मिलने की संभावना है। यह डाइमेसनिटी 1200 चिपसेट के साथ आएगा जो OnePlus Nord 2, Poco F3 GT, Realme GT Neo और अन्य जैसे स्मार्टफोन को भी पावर देता है। इस फ़ोन के सभी रैम वैरीअंट की बात करे तो इसमें आपको 6GB, 8GB और 12GB रैम मिल सकती है, जिन सभी की कीमत अलग-अलग होने वाली है। वही स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 64GB, 128GB और 256GB मिल सकती है।

Vivo X60t Pro स्मार्टफोन का कैमरा

वीवो कंपनी ने अपनी यूजर्स का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए Vivo X60t Pro स्मार्टफोन में 64 MP का मुख्य कैमरा और रियर पर 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा इंटीग्रेट किया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 3920 mAh की बैटरी मिल सकती है। कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है अभी विवो कंपनी नहीं किया है, लेकिन आपको क्या लगता इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होनी चाहिए ? निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vivo V21 5G Review in Hindi – Flipkart Shop From Home Days sale में सस्ते में खरीदने का शानदार मौका !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here