बीते कुछ दिनों से वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन TikTok App विवादों में घिरा हुआ है, जैसा की आप सभी देख रहे हैं गूगल प्ले स्टोर पर टिकटोक एप्लीकेशन की रेटिंग दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। पहले टिकटोक की रेटिंग 4.5 हो या करती थी लेकिन अब मंगलवार को टिक टॉक की रेटिंग तो हो गई थी, लेकिन आज रेटिंग 1.3 रह गई है। बीते कुछ दिन पहले टिकटोक एप्लीकेशन फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर एप्लीकेशन को पछाड़ने का दम रख रहा था। लेकिन अब अचानक यूजर्स टिकटोक को खराब रेटिंग के साथ क्राफ्ट फीडबैक बिजी रहे। इसी मुख्य वजह टिक टॉक स्टार फैज़ल सिद्दकी का टिकटॉक वीडियो है। फैजल सिद्दीकी ने एसिड अटैक वाली एक वीडियो बनाई थी, जिसे आपने जरूर देखा होगा। इस मामले ने बहुत तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद फैजल सिद्दीकी ने एसिड अटैक वाला टिक टॉक वीडियो डिलीट कर दिया। लेकिन यही नहीं टिकटोक ने अब फैजल सिद्दीकी का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है।
TikTok Google Play Rating 4.0 से घट कर 2.0 क्यों हुई, जाने पूरा मामला
फैजल सिद्दीकी की गलती TikTok को भुगतनी पड़ी
लेकिन आपको बता दें कि फैजल सिद्दीकी से अधिक नुकसान तो टिकटोक एप्लीकेशन का हुआ है। क्योंकि अब लगातार यूजर्स टिकटोक को नकारात्मक रिव्यु दे रहे हैं, साथ ही साथ एक रेटिंग भी दे रहे हैं। भारत में अब इस एप्लीकेशन को बहुत बड़े पैमाने पर बैन करने की मांग की जा रही है। बीते कुछ समय में टिकटोक लगातार कई विवादों में गिरा है जैसी टिकटोक वर्सेस यूट्यूब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद भी टीटू को काफी नुकसान हुआ है। और लगातार कॉन्ट्रोवर्सी के बाद यह हाल है की टिकटोक की रेटिंग 4.5 से घटकर 1.3 रह गई है।
कौन हैं फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui)? और क्यों TikTok Video पर ऐक्शन को तैयार है NCW
आपको जानकर हैरानी होगी कि टिकटोक एप्लीकेशन को अबतक गूगल प्ले स्टोर पर 26 मिलियन लोग अपनी रेटिंग दे चुके हैं, सबसे अधिक लोगों ने एक रेटिंग दी है। यही कारण है कि लगातार टिकटों की रेटिंग गिरती जा रही है। दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम है टिकटोक पर कई विवादित कंटेंट ढलता रहता है जोकि बिल्कुल सही नहीं है, टिकटोक क्रिएटर फैसु ने काफी टाइम पहले विवादित टिकटोक वीडियो बनाई थी, इसके बाद फेसबुक का अकाउंट सुसाइड कर दिया गया था लेकिन कुछ महीनों बाद फेसबुक अकाउंट वापस आ गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो टिकटोक देश के युवाओं को संदेश देने में मदद कर रहे हैं। अब आप अपना फैसला लें की टिक टॉक के साथ क्या करना चाहिए ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की लेटेस्ट न्यूज़ जाने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400
TikTok Google Play Rating 4.0 से घट कर 2.0 क्यों हुई, जाने पूरा मामला