Home टेक TikTok Coming Back to India | भारत में वापस आ रहा है टिकटॉक?...

TikTok Coming Back to India | भारत में वापस आ रहा है टिकटॉक? पढ़े पूरी खबर!

नमस्कार दोस्तो, आज की यह खबर भारत के पसंदीदा ऐप टिकटॉक (TiK-Tok) यूजर्स के लिए।  उनके लिए खबर निकलकर आ रही है बहुत जल्द टिकटॉक (TikTok) भारत में एक बार फिर आने वाला है। रिपोर्ट के माने तो टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने इंडियन पेटेंट ऑफिस में एक नया ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है।  आपको बता दे साल 2021 में जून में भारत सरकार ने 56 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था, जिसमे टिकटॉक भी शामिल था। भारत की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताकर इन ऐप्स को प्रतिबंधित किया था। जिसके बाद टिकटॉक के भारतीय यूजर्स बहुत प्रभावित हुए थे।

Instagram Subscription Feature Details in Hindi | इंस्टग्राम पर अपने फेवरेट क्रिएटर्स की पोस्ट, लाइव वीडियो, स्टोरीज, रील्स, IGTV देखने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे ?

TikTok Coming Back to India | Tiktok is coming back in India? when will TikTok back | Bharat me kab wapas aayega tiktok
TikTok Coming Back to India

TikTok Coming Back to India

पिछले साल टिकटॉक के बैन किये जाने से यूजर्स काफी हद तक प्रभावित हुए थे, लेकिन अच्छी खबर यही है की टिकटॉक ने वापस आने की पूरी तैयारी कर ली है। मिली जानकारी की माने तो टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस भारत में टिकटॉक की वापसी के लिए हीरानंदानी ग्रुप से बातचीत कर रही है। आपको बता दे हीरानंदानी ग्रुप मुंबई, बैंगलोर, और चेन्नई में प्रोजेक्ट के साथ भारत की सबसे बड़े रियल स्टेट डेवलपर्स में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनी में अभी सिर्फ शुरुआती बातचीत ही हुई है। इस मामले में सरकार से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, हालांकि रिपोर्ट के माने तो टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने इंडियन पेटेंट ऑफिस में एक नया ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है।

नए नाम से आ सकता है टिक-टोक ऐप

नए ट्रेडमार्क के किये गए आवेदन में नए नाम की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपनी ट्विटर हैंडल पर इस ट्रेडमार्क के बारे में दवा करते हुआ लिखा है की टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) ने 6 जुलाई को एक ट्रेडमार्क एप्लीकेशन फाइल की, जिक्स शीर्षक TickTock बताया गया।

इंस्टाग्राम और यूट्यूब को मिलेगी टक्कर

जब टिकटॉक भारत में पहली बार आया था तो इसको बहुत पसंद किया गया था। आपको बता दे टिकटॉक बैन करने के समय भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ यूजर्स थे। ऐप में पूरा मनोरंजन के साथ एजुकेशन, टेक्नोलॉजी समेत कई कैटेगरी शामिल था, यूजर्स इसपर 15 सेकेंड के वीडियो देखकर काफी मनोरंजन करते थे, इसके अलावा यूजर्स अपनी वीडियो भी बनाते थे। ऐप के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने इसी तरह का एक नया फीचर Reels शुरू कर दिया, जबकि यूट्यूब ने ऐसे Shorts का नाम दिया। ऐसा माना जा रहा है की टिकटॉक की वापसी से इंस्टाग्राम और यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here