Home टेक The world’s largest cryptocurrency exchange Binance under investigation News in Hindi –...

The world’s largest cryptocurrency exchange Binance under investigation News in Hindi – बिनेंस प्लेटफार्म पर 756 मिलियन डॉलर के अवैध लेन-देन का शक

हेलो दोस्तों नमस्कार, बीते 2 सालों में क्रिप्टो करेंसी में लोगों की दिलचस्पी काफी अधिक बड़ी है, और आज हम इसी क्रिप्टोकरंसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। विश्व का सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो एक्सचेंज  बिनेंस (Binance) जांच के घेरे में  आ गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी आंतरिक राजस्व सेवा और न्याय विभाग (the Internal Revenue Service and the Department of Justice) ने  कई मामलों के चलते इस एक्सचेंज की जांच शुरू कर दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है की मनी लॉन्ड्रिंग औऱ टैक्स अपराध की जांच करने वाले विशेषज्ञ अधिकारी बिनेंस के बिजनेस पर विशेष तौर पर नजर रख रहे हैं।

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi & Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

The world's largest cryptocurrency exchange Binance under investigation News in Hindi | दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस जांच के घेरे में, 756 मिलियन डॉलर के अवैध लेन-देन का शक

बिनेंस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  बिनेंस (Binance)  विश्व का सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो एक्सचेंज है, जहां पर लोग क्रिप्टोकरंसी खरीदते हैं और बेचते हैं। बिनेंस इसका कार्यालय केमैन द्वीप समूह में शामिल है और सिंगापुर में इसका कार्यालय है। ब्लूमबर्ग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक  यूएस कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन (CFTC) इस पूरे मामले की जांच कर रहा है, कि क्या Binance ने अमेरिकियों को डिजिटल टोकन से जुड़े डेरिवेटिव खरीदने की अनुमति देकर अपने प्लेटफॉर्म पर अवैध व्यापार करने की अनुमति दी है ? यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के निवासी केवल CFTC के साथ पंजीकृत फर्मों से इस प्रकार के उत्पाद खरीद सकते हैं। बिनेंस (Binance)  की ओर से पहले कहा गया था कि वह अपने प्लेटफार्म पर अवैध लेनदेन पर नजर रखता है और उसे रोकता है, यही नहीं बल्कि इस प्रकार के लेनदेन करने वाले अकाउंट पर प्रतिबंध भी लगाता है। लेकिन इसके बावजूद बिनेंस मनी लेंडिंग जैसे आरोप और प्रत्यारोप क्यों लग रहा है ? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं।

बिनेंस प्लेटफार्म पर 756 मिलियन डॉलर के अवैध लेन-देन का शक

क्रिप्टोकरेंसी एनालिटिक्स फर्म Chainalysis ने  साल 2019 में जानकारी दी थी की बाइनेंस द्वारा 2.8 बिलियन डॉलर के अपराधिक लेनदेन किए गए हैं, जिसकी कीमत तकरीबन तकरीबन 756 मिलियन डॉलर है और यह लेनदेन बिनेंस प्लेटफार्म पर की गई है। यह जांच कहां तक चलती है और इसका क्या निष्कर्ष निकलता है ? यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। लेकिन हम आप को सलाह देना चाहेंगे कि अगर आप अपनी क्रिप्टोकरंसी बिनेंस प्लेटफार्म पर रखते है तो आप उसे अपने हार्डवेयर या फिर सॉफ्टवेयर वॉलेट में ट्रांसफर कर ले। इसके अलावा अगर आप क्रिप्टोकरंसी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi & Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here