नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले है इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के बारे में जिसका आप भी रोज़ाना के जीवन में उपयोग करते होंगे। जी है हम बार्ट करने वाले है टेलीग्राम के बारे में। टेलीग्राम यूजर्स के दुखद खबर आई है की अब टेलीग्राम प्रीमियम (Telegram Premium) सर्विस के लिए दें पड़ सकता है है चार्ज, इस समाचार ने टेलीग्राम यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। टेलीग्राम ने हमेशा से फ्री सर्विस देना का दावा किया है लेकिन इस खबर ने सबको चौंका दिया है। आई खबर के मुताबिक टेलीग्राम बहुत जल्द टेलीग्राम प्रीमियम ( Telegram Premium) सर्विस ला रहा है जिसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा।
Telegram Premium Service Details in Hindi
टेलीग्राम ऐप का एक स्लोगन हमेशा से रह है “Telegram is free forever. No ads. No subscription fees” लेकिन यदि आप भी टेलीग्राम यूजर्स हो तो इस खबर से आपको बड़ा झटका लग सकता है। टेलीग्राम अब से टेलीग्राम प्रीमियम ( Telegram Premium) सर्विस के लिए यूजर्स से चार्ज लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। टेलीग्राम का बीटा वर्जन इस दावे को मजबूत करता है। रिपोर्ट की मने तो पता चलता है टेलीग्राम के बीटा वर्जन में टेलीग्राम प्रीमियम सर्विस के संकेत मिले है। टेलीग्राम बहुत ही जल्दी आप में Exculsive Premium फीचर्स लेन वाला है, जिसके लिए यूजर्स से चार्ज लिया जायेगा।
अब से फ्री सर्विस की जगह मिलेगी फ्री क्लाउड सर्विस
इस बात का जानकरी मशहूर टिप्सटर Alessandro Paluzzi ने ट्वीट करते हुए अपकमिंग टेलीग्राम प्रीमियम ( Telegram Premium) से जुडी बातो को शेयर किया। पहले जहा एक तरफ टेलीग्राम फ्री सर्विस के लिए यूजर्स के बिच मशहूर था, लेकिन हल ही आई खबर ने सभी बातो को ख़त्म कर दिया है। अब टेलीग्राम सिर्फ टेलीग्राम चैट और मीडिया के लिए अनलिमिटेड फ्री क्लाउड स्टोरेज देता हुआ दिखा रहा है।
Small changes in #Telegram 👀
ℹ️ This screenshot is based on the new strings available on https://t.co/jIjnX8t5NQ https://t.co/xMNuySSIO6 pic.twitter.com/IwaaA3AQoY
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) May 27, 2022
टेलीग्राम प्रीमियम (Telegram Premium) सर्विस के पहले भी मिले थे संकेत
आपको बता दे इस आने वाले Exculsive Premium सर्विस के कुछ संकेत 2020 में भी मिले थे। लेकिन उस समय उस बात के पुरे संकेत नहीं मिल पाए थे, उसके बाद टेलीग्राम की तरफ से भी कोई अपडेट खबर नहीं आई थी। लेकिन इस बार खबर साफ हो गई जिसका साफ संकेत iOS के बीटा वर्जन से मिले आउटपुट से प्रीमियम सर्विस की और संकेत कर रहे है। जो भी यूजर्स टेलीग्राम का प्रीमियम सर्विस का मेंबर होगा उसके प्रोफाइल और चैट पर एक स्टार एंबलम देखने को मिलेगा, जिसे प्रीमियम यूजर्स और फ्री यूजर्स के बिच अलग देखा जा सकता है।