हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Tecno कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark Power 2 Air के बारे में। टेक्नो कंपनी आज भारतीय बाजार में अपना यह स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, स्मार्टफोन से संबंधित एक शॉर्ट वीडियो यानी टीज़र ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लांच किया गया है, इस टीज़र के सामने आने के बाद इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स का खुलासा हो चूका है। जारी किये गए टीज़र के मताबिक आपको अगामी Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन में 7 इंच की स्क्रीन, जंबो बैटरी और चार कैमरे मिल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने से पहले Tecno Camon 16 Premier को ग्लोबल बाजार में लांच कर दिया गया था।
Tecno Spark Go 2020 Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन स्मार्टफोन कैमरा और बैटरी
Tecno Spark Power 2 Air का लॉन्चिंग इवेंट और कीमत
टेक्नो कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे शुरू होने जा रहा है, अगर आप इसे लाइव इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप कंपनी के ऑफिसर यूट्यूब चैनल पर इस लाइव इवेंट को देख सकते है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 10,000 रुपए से कम हो सकती है, साथ हि साथ इस डिवाइस को ग्रीन और ब्लू कलर वेरियंट में लांच किया जायेगा, खबरे सामने यह भी आ रही है की लाइव इवेंट में कुछ और नए खुलासे किये जा सकते है।
Tecno Spark 6 Air Smartphone Review in Hindi: जाने Best Offers और Discount के बारे में
Tecno Spark Power 2 Air की संभावित स्पेसिफिकेशन
लांच किए गए टीज़र के मुताबिक , Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सिंगल चार्ज में 4 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा आपको फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा रियर कैमरा मिलने वाला है। यह फ़ोन आपको 7.0 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलने वाला है, जो अभी तक लीक खबरे सामने आई है उनके मुताबिक फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन का उपयोग किया जा सकता है।इसके अलावा अगर आप सटीक जानकारी जानना चाहते है तो आज 12 बजे Tecno के ओफ्फिसल Youtube Channel पर Live Event देख सकते है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Oppo F17 and F17 Pro Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत लांच डेट