Home टेक Tecno Pova 5 Smartphone Review: 60 मिनट में 100% चार्ज हो जायेगा,...

Tecno Pova 5 Smartphone Review: 60 मिनट में 100% चार्ज हो जायेगा, जाने कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, यहाँ हम आपके लिए लाये हैं एक रोचक रिव्यु जो Tecno Pova 5 स्मार्टफोन के बारे में है। इसमें हम इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे, जैसे की कनेक्टिविटी फीचर, कैमरा, बैटरी बैकअप, डिस्प्ले साइज, स्टोरेज, रैम, प्रोसेसर आदि। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की हिंदू राष्ट्र (भारत) में कीमत भी जानेंगे। तो अधिक जानकारी के लिए जुड़िए और आनंद लीजिए इस रोचक रिव्यु का!

इसे भी पढ़े: Tecno Camon 20 Series Smartphone Full Specification Review, फीचर्स, कीमत, बैटरी, इंटरनेशनल, इत्यादि जानकारी।

Tecno Pova 5 Smartphone Review: The company claims 100% charge will be done in 60 minutes, Full Specification, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor More Details in Hindi

Tecno Pova 5 Smartphone Review

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी फिलहाल Tecno Pova 5 स्मार्टफोन की कीमत से संबंधित कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, कंपनी के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे एम्बर गोल्ड, हरिकेन ब्लू और मेचा ब्लैक कलर में मार्केट में लांच किया जाएगा, जानकारी के लिए बता दें कि इससे पिछले मॉडल Tecno Pova 4 स्मार्ट फोन की कीमत 11,999 रुपये थी, जिसे दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था। Gsmarena की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को जल्द ही साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल-ईस्ट और लैटिन अमेरिका  मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

इसे भी पढ़े: Tecno Spark 10 Pro Smartphone Full Specification Review, भारत में कीमत, फीचर्स, बैटरी, कैमरा, रैम, स्टोरेज इत्यादि!

Tecno Pova 5 Smartphone Review: The company claims 100% charge will be done in 60 minutes, Full Specification, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor More Details in Hindi

Tecno Pova 5 Display, RAM & Processor

बताते चले की Tecno Pova 5 स्मार्टफोन एंड्रॉइड पर बेस्ड हाईओएस 13 पर चलता है, साथ ही इसमें आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। यह 6nm मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। यही नहीं इसमें आपको  8GB तक वर्जुअल रैम का  सपोर्ट मिलता है।

इसे भी पढ़े: Tecno Pova 4 Pro Smartphone Review in Hindi | जाने टेक्नो पोवा 4 प्रो फ़ोन की कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स इत्यादि जानकारी !

Tecno Pova 5 Smartphone Review: The company claims 100% charge will be done in 60 minutes, Full Specification, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor More Details in Hindi

Tecno Pova 5 Camera & Battery

Tecno Pova 5 स्मार्टफोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डीटीएस ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया है। फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। Tecno कंपनी ने दावा किया है कि 21 मिनट में 0 से 50% और 60 मिनट में 100% प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

इसे भी पढ़े: JioPhone 5G Smartphone Review: जिओ का अपकमिंग स्मार्टफोन देगा बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here