Home टेक Tecno Camon 16 Smartphone Review in Hindi – स्पेसिफिकेशन, लेटेस्ट...

Tecno Camon 16 Smartphone Review in Hindi – स्पेसिफिकेशन, लेटेस्ट फीचर्स, कैमरा और बैटरी

हेलो दोस्तों, आज बात करने वाले Tecno Camon 16 Smartphone Hindi Review के बारे में, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने कुछ ही समय पहले भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन Tecno Camon 16 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल लेंस के साथ क्वॉड कैमरा भी मिलने वाला है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, कैमरा क्वालिटी को बेहतर करने के लिए इसमें ऑटोफोकस मोड भी दिया गया है, जो आपके शॉर्ट वीडियो या इंटरव्यू वीडियो बनाने में बेहद लाभदायक साबित होने वाला है। आगे आपको Tecno Camon 16 Smartphone के बारे में काफी कुछ जानने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Vivo V20 Pro Smartphone Review in Hindi: जाने स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी

Tecno Camon 16 Smartphone Review in Hindi Price in India Specifications, Latest Features, Camera, Battery, Processor, Display, किफायती कीमत में कॉम्पैक्ट फीचर वाला बेहतर कैमरा फोन
Tecno Camon 16 Smartphone Review in Hindi

Tecno Camon 16 Review: डिजाइन और डिस्प्ले

Tecno Camon 16 Smartphone का डिजाइन मौजूदा स्मार्टफोन से बेहद अलग होने वाला है, बैक कैमरे के लिए ज्यादा एरिया कवर किया गया है, जो इससे पहले किसी अन्य स्मार्टफोन में शायद ही देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप चौकोर है जिसमें चार लेंस और एक फ्लैश लाइट है।  कैमरे के नीचे ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पहली बार देखने को मिल रहा है। फ़ोन की चौड़ाई देखने में ज्यादा लगती है, लेकिन इस्तेमाल करने में ठीक-ठाक है। टेक्नो कामों 16 स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। बैटरी बैकअप को बेहतर बनाने के लिए 5000 एमएच की बैटरी दी गई है।

Moto G 5G & Moto G9 Power Smartphone Review in Hindi: दोनों फ़ोन जल्द भारत में होंगे लांच, पढ़े सम्पूर्ण जानकारी

Tecno Camon 16 Whatsapp Mode क्या है ?

इस फोन की एक और खासियत यह है कि बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नहीं आने वाले, जो आपके लिए काफी उपयोगी होगा। लेकिन वही फ़ोन हाथ से काफी फिसलता है, लेकिन आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी आपको बैक कवर देती है। फ्रेंड कैमरे के लिए फ़ोन की  डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल दिया गया है, जो आपको प्रीमियर लुक देता है।

पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में हैं और लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे दिया गया है। निचे की और सिंगल स्पीकर, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। चलिए अब बात कर लेते हैं कलर ऑप्शन के बारे में इसमें आपको क्लाउड व्हाइट और पूरिस्ट ब्लू कलर वेरियंट मिलता है। इस फ़ोन के एक और बेहतर फीचर की बात करे तो इसमें आपको “Whatsapp Mode” दिया गया है, जिसे ऑन करने के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ व्हाट्सएप ही करेगा। इससे आपके “Data” बचेगा। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Galaxy Z Flip Lite Foldable Smartphone Review in Hindi: जल्द होगी लॉन्चिंग, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here