OnePlus 8 SmartPhone Launch Date: Coronavirus महामारी के चलते एक और Technology इवेंट को रद्द होने की सम्भावनाये सामने आती हुई दिखाई दे रही हैं। 15 अप्रैल को Oneplus 8 सीरीज़ के लांच इवेंट को रद्द किया जा सकता है। कंपनी के Founder & CEO पेट लाउ ने खुद अपने एक ट्वीट के ज़रिये यह जानकारी दी है की इवेंट की डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। पेट ने लगातार चार ट्वीट करके यह जानकारी दी की यह समय हम सभी के लिए बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ है। इसकी वजह से हम सभी कहीं न कहीं प्रभावित हुए हैं। आगे उन्होंने कहा की मैं जनता हूँ की आप सभी Oneplus लॉन्च के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं। इसके लिए 2000 से भी ज़्यादा कर्मचारी पिछले एक साल से काम कर रहें हैं। तो ऐसा होना स्वाभाविक है की इसे मैं सबके साथ शेयर करूँ।
Vivo V19 Smartphone Launch Date Postpone प्राइस इन इंडिया, रिव्यु इन हिंदी
साथ ही पेट लाउ ने कहा की ईमानदारी से कहूं तो हम वर्त्तमान परिस्तिथियों को देखते हुए 3 बार पोस्टपोन किया है। लेकिन हम जल्द ही हम आपके लिए इस प्रोडक्ट को सामने लेकर आएंगे, जिसे बनाने के लिए हमने इतनी मेहनत की है। अपने आखिरी ट्वीट में पेट ने कहा कि हम इस समय की परिस्तिथियों पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन हम अपने स्टाफ और कम्युनिटी को इस खतरे से बचने पर काम कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी के बेहतर और सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं।
Realme X2 & X2 Pro New Update लॉन्च से पहले किये गए यह बदलाव
साथ ही हम आपको बता देना चाहते हैं की Realme Naezo 10, 10A जिसकी लांच डेट 26 मार्च की गई थी और Vivo V19 जिसकी लॉन्चिंग डेट 25 मार्च राखी गई थी। इन दोनों स्मार्टफोन्स की डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले पिछले महीने कई स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग इवेंट Coronavirus के चलते ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से ही की गई है। OnePlus 8 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ-साथ कंपनी अपने बुलेट ब्लूटूथ के अगले मॉडल को भी पेश कर सकती है। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Redmi Note 9 5G Launch Date & Price in India स्पेसिफिकेशन फ़ीचर्स