नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भारत की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक टाटा के बारे में, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TATA भारतीय मार्केट में अपना नया ऐप लेकर आ रहा है, जोकि एक जबरदस्त एप्लीकेशन होने वाला है। इस एप्लीकेशन पर आपको केवल एक-दो सर्विस नहीं बल्कि कई अन्य सर्विस की सुविधा मिलने वाली है, जी हां हम बात कर रहे हैं Tata Neu App की, इस एप्लीकेशन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार Tata Neu App क्या है ? और आपको इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है ? और भी बहुत कुछ टाटा न्यू एप्लीकेशन के बारे में आज हम जाने वाले हैं।
Tata Neu App Kya Hai? | Review
Tata Neu App को आप 7 अप्रैल 2022 को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेगे। आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दे कि हाल ही में इसका प्रचार ऐड IPL 2022 के दौरान किया गया था। फिलहाल इस ऐप को सिर्फ टाटा ग्रुप के एंप्लॉय के लिए सीमित रखा गया है, तो आइए जानते हैं इस ऐप में क्या कुछ खास होने वाला है?
TATA Neu क्या है? | What is TATA Neu in Hindi?
आपको बता दें कि टाटा ग्रुप का सुपर ऐप है, जो टाटा की सभी डिजिटल सर्विसेस को एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगा, गूगल प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘इस ऐप में कटिंग ऐज डिजिटल कंटेंट, पेमेंट का ऑप्शन, फाइनेंस मैनेज करने की सुविधा, यात्रा की प्लानिंग या अपने खाने की प्लानिंग जैसी कई अन्य सुविधाएं मिलने वाली है।
TATA Neu App पर कौन-कौन सी सर्विस मिलेंगी?
बता दे की TATA Neu App पर आपको टाटा ग्रुप की विभिन्न डिजिटल सर्विसेस मिलने वाली है। जिसकी सहायता से आप एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया में फ्लाइट टिकट बुक करने से लेकर या ताज ग्रुप की प्रॉपर्टीज में होटल तक बुक कर सकेंगे। इसी के साथ आप ग्रोसरी के लिए बिग बास्केट, दवा के लिए 1mg, इलेक्ट्रिक आइटम्स के लिए क्रोमा और दूसरी टाटा वेबसाइट्स सब कुछ इस एप्लीकेशन में एक जगह मिलने वाला है। इस ऐप पर आपको पैसे खर्च करने पर Neu Coins मिलेंगे, जिन्हें आप रिडीम कर सकेंगे।
TATA Neu App का किनसे होगा मुकाबला?
जैसे कि आप सभी को मालूम है मौजूदा समय में इस प्रकार के कई एप्लीकेशन मार्केट में मौजूद है, जिसमे Amazon, Paytm, रिलायंस जियो बड़े नाम शामिल है, इन सभी कंपनियों के एप्लीकेशन से आप पेमेंट, कंटेंट स्ट्रीमिंग, शॉपिंग, ट्रैवल बुकिंग, ग्रॉसरी और दूसरे काम कर सकते हैं। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि टाटा ग्रुप पहले से मौजूद मार्केट में इस सेगमेंट में पहले से काम कर रहे एप्लीकेशन को कैसे टक्कर देते हैं? आप TATA Neu App को इस्तेमाल करने वाले है या फिर नहीं ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।