Home टेक StarLite 5 Linux Tablet Full Specs Review: महंगे लैपटॉप को टक्कर देगा...

StarLite 5 Linux Tablet Full Specs Review: महंगे लैपटॉप को टक्कर देगा यह टैबलेट जाने कीमत, लॉच डेट, इत्यादि

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक टैबलेट खरीदने का सोच विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा टैबलेट लेकर आये है, जो अपने हैवी फीचर्स के दम पर लैपटॉप को टक्कर देता है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं StarLite 5 Linux tablet की। यूके बेस्ड हार्डवेयर कंपनी स्टार लैब्स ने अपने नए टैबलेट के तौर पर लिनक्स टैबलेट स्टारलाइट 5 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते है, तो चलिए कीमत और इससे जुड़ी कुछ जरूरी बाते जानते है।

Honor MagicPad 13 Tablet Review: 13 इंच का धांसू टैबलेट और 16GB तक रैम जाने कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन!

StarLite 5 Linux Tablet Full Specs Review in Hindi | StarLite 5 Linux Tablet Battery Life, Processor Speed Performance, Storage, RAM, Screen Size, Graphic Card, Ports, Connectivity, Price Range & Value for Money?

StarLite 5 Linux Tablet Full Specs Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टैबलेट इंटेल एल्डर लेक N200 (1.0GHz क्वाड-कोर) प्रोसेसर से लैस है, जो 16GB रैम और 512GB/1TB/2TB तक के SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ढेर सारे ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल जाता है। यह Ubuntu 22.04 एलटीएस, एलिमेंट्री ओएस 6.1, लिनक्स मिंट 21, मनजारो 21.3.7, एमएक्स लिनक्स 21.1, जोरिन ओएस 16.1 और विंडोज 11 22H1 के साथ काम कर सकता है।

Nokia T21 Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले साइज इत्यादि जानकारी!

महंगे लैपटॉप को टक्कर देगा यह टैबलेट जाने कीमत, लॉच डेट, इत्यादि

StarLite 5 Linux tablet में आपको 38Whr बैटरी मिलती है, जिसके साथ आपको 12 घंटे का बैटरी लाइफ मिलता है, साथ ही आपको 65W एडाप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट मिल जाता है। कनेक्टिविटी फीचर्स से बात करें तो इसमें आपको माइक्रो-एचडीएमआई, दो यूएसबी-सी 3.2, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिल जाते है। टैबलेट डुअल-बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, फ्रंट और रियर 2K कैमरे, 60/30 हर्ट्ज पर 2x 4K के लिए एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट और BIOS लॉक और सिक्योर बूट जैसे शानदार फीचर्स के साथ आपको मिलता है। इस 2-इन-1 टैबलेट में 12.5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है, और इसमें 10 पॉइंट टच सपोर्ट भी है। इसकी आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और इसका रिजॉल्यूशन 2880×1920 है। यह डिस्प्ले एलईडी-बैकलिट टेक्नोलॉजी से है।

Lenovo Tab M9 Tablet Full Specification Review, कीमत, फीचर्स, कैमरा, स्टोरज, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि जानकारी!

Features

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नए लिनक्स टैबलेट में एक विशेष कीबोर्ड है, जो टैबलेट के ऊपर रखने के लिए है। यह टैबलेट को एक पीछे की तरफ स्टैंड के साथ आता है और उसमें एक ट्रैकपैड भी होता है। खास बात यह है कि इस कीबोर्ड में पांच भिन्न-भिन्न भाषाओं का समर्थन आपको मिल जाता है, जिससे यह एक अंतरराष्ट्रीय उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसी के साथ यह पहला लिनक्स टैबलेट बन गया है।

Price

हालांकि अभी तक StarLite 5 Linux tablet की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, यह स्टैंडअलोन टैबलेट कीमत में $498 (लगभग 41 हजार रुपये) की है। अगर आप इसके साथ वाले कीबोर्ड को भी खरीदना चाहते हैं तो वह आपको $101 (लगभग 8 हजार रुपये) में मिलेगा। टैबलेट आपको लिनक्स उबंटू एलटीएस 22.04.02 के साथ या विकल्पस्वरूप विंडोज के साथ फ्री शिपिंग प्रदान करता है। अनुमान लगाया जा रहा है की इसे अक्टूबर के मध्य में आप खरीद सकेंगे।

Redmi Pad 2 Tablet Full Specification Review, प्राइस, फीचर्स, कैमरा, डिस्प्ले, लांच डेट, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here