Home टेक Samsung Vs Apple – सैमसंग पछाड़ सकता है एप्पलने का मार्केट शेयर...

Samsung Vs Apple – सैमसंग पछाड़ सकता है एप्पलने का मार्केट शेयर ? जाने दोनों कंपनी का मार्केट कैप ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं की कैसे Samsung कंपनी Apple कंपनी को धीरे-धीरे पछाड़ रही है। जी हां दोस्तों आपको बता दे की एप्पल कंपनी को सैमसंग कंपनी जोरदार टक्कर दे रही है, बता दे की Apple मुकाबले में Samsung से अपने घरेलू मार्केट (USA) स्मार्टफोन मार्केट में लगातार पिछड़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की तीसरी तिमाही में Samsung और Apple के बीच मार्केट शेयर का अंतर बेहद काम हो गया है, Counterpoint की रिपोर्ट की माने तो  सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) का मार्केट शेयर इस साल करीब 35 फीसदी रहा है। जिसमें हर वर्ष 5% इजाफा हो रहा है, पिछले वर्ष की मार्केट कैप की बात करे तो पिछले साल की पहली तिमाही में मार्केट शेयर करीब 32% फीसदी था, जो आप बढ़कर 35% फीसदी हो गया है।

Elon Musk (Starlink) Vs Mukesh Ambani (Reliance Jio) एलोन मास्क भारत में देंगे सबसे सस्ता और तेज़ इंटरनेट ?

Samsung Vs Apple - Can Apple's Market Share Beat Samsung? Know the market cap of both the company? | सैमसंग पछाड़ सकता है एप्पलने का मार्केट शेयर ? जाने दोनों कंपनी का मार्केट कैप ?

Samsung Vs Apple – एप्पल कंपनी का मार्केट कैप कितना है ?

अगर हम बात करें एप्पल कंपनी के मार्केट शेयर की तो तीसरी तिमाही में मार्केट शेयर करीब 42 फीसदी था, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 3 फ़ीसदी इजाफा हुआ है।जिसके बाद Samsung और Apple  कंपनी का मार्केट शेयर का अंतर 9 फीसदी से घटकर 7 फीसदी बचा है। जैसा की आप सभी को मालूम है एप्पल कंपनी ने इसी वर्ष सितंबर के महीने में iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं दूसरी ओर सैमसंग कंपनी ने इसी साल Galaxy Z-Fold 3 और Galaxy Z-Flip 3  स्मार्टफोन लॉन्च किया था, दावा यही किया जा रहा है की इन्ही दोनों स्मार्टफोन के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

Watch Viral Video Snake Vs Squirrel Fight – सांप और गिलहरी के बीच जबरदस्त लड़ाई, देखे वीडियो !

क्या रही वजह

इस साल एप्पल कंपनी के iPhone 13  स्मार्टफोन की कुल सेल का यूएस में मार्केट शेयर करीब 17 फीसदी रहा है। ऐसा माना जा रहा है की इसके पीछे सप्लाई चेन में बाधा  है। वही दूसरी और Samsung Electronics  की बात करे तो कंपनी ने हाल ही में फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच किया था। सैमसंग की भारी सेल के चलते सैमसंग कंपनी का मार्केट कैप बड़ा है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो कुछ सालो में मार्केट शेयर के मामले में सैमसंग कंपनी एप्पल कंपनी को पछाड़ सकती है, आपको क्या लगता है ? कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की जानकारी जाने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here