Samsung Galaxy M01 & Galaxy M11 Review in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, भारतीय बाजार में आए दिन लेटेस्ट फोन लांच हो रहे हैं और सभी फोन एक दूसरे से काफी बेहतर है। वैसे तो हम लगातार कई फोन ओके रिव्यू आपको देते रहते हैं, लेकिन आज एक बार फिर हम आपके लिए लेटेस्ट फोन का रिव्यु लेकर आए है केवल एक फोन नहीं आज हम आपके लिए सैमसंग कंपनी के दो फोन ओके रिव्यू लाये है। जिसका नाम है Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 स्मार्टफोन। दोनों स्मार्ट फोनों को आज भारत में लांच कर दिया गया है। जैसे कि आप सभी को मालूम है सैमसंग कंपनी ने इस साल अपने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन को पहले लांच कर चुकी है, जसवंत को पहले लांच किया गया था Galaxy M31 और दूसरा Galaxy M21 इन दोनों स्मार्टफोन को दमदार बैटरी के साथ लांच किया गया था, सबसे अच्छी बात यह रही थी इन स्मार्टफोन में कि इनकी कीमत ₹15000 थी। दोनों ही स्मार्ट फोनों को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर ऑनलाइन खरीद सकते है। इसके अलावा इसे आप फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A31 Review in Hindi & क्या कमी है इस स्मार्ट में और क्या खूबी जाने
Galaxy M01 स्मार्टफोन आपको केवल एक वैरीअंट में मिलने वाला है, इसमें आपको 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। जिसकी कीमत भारत में लगभग ₹8999 हैं। लेकिन कलर वैरीअंट में तीन ऑप्शन दिए गए हैं ब्लैक, ब्लू और रेड। चलिए अब बात कर लेते हैं कंपनी के दूसरे फोन Galaxy M11 स्मार्टफोन के बारे में, इस स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज वैरिंट दिए गए है। पहले में आपको 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, दूसरे में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है।
Samsung Pay Debit Card 2020 इसी साल हो सकता है लांच, शॉपिंग होगी और आसान
सैमसंग कंपनी के Galaxy M11 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारत में लगभग 10999 हो सकती है, वहीं दूसरे वैरिंट की कीमत लगभग 12999 हो सकती है। Galaxy M11 स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में लांच किया गया है, ब्लैक, ब्लू और वॉयलट देखने में तीनों कलर भेज शानदार है, जो आपको एक प्रीमियम लुक देने वाले है। टेक्नोलॉजी और गैजेट हिंदी रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy Note 20 Review in Hindi स्पेसिफ़िकेशन फीचर्स कीमत लांच डेट