हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Galaxy Buds Pro” के बारे में। सैमसंग कंपनी ने अपने लेटेस्ट Galaxy Buds Pro को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। जिसकी कीमत मार्केट में 199 डॉलर (करीब 14,500 रुपये) रखी है। यह बर्ड्स बिक्री के लिए कुछ ही मार्केट में 15 जनवरी से उपलब्ध कराए जाएंगे। यह तीन कलर ऑप्शन Phantom Violet, Phantom Black और Phantom Silver में आपको मिलने वाले है। कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है जिसमें यह बताया गया हो की इन बड्स की कीमत भारत में क्या होगी। लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है की सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत 20,000 रुपये हो सकती है, आगे हम आपको इन बड्स के बारे में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताएगे, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy Buds Pro Review in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy Buds Pro इंटेलिजेंस एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आएगा। इसमें टू-वे स्पीकर सिस्टम का उपयोग किया गया है। साथ ही इयरबड्स में 360 डिग्री साउंड, मोशन इंटेलिजेंस सिस्टम और Al Algorithm का सपोर्ट भी आपको इसमें मिल जाता है। कॉलिंग मोड्स भी आपको काफी सरे देखने को मिलने वाले है। आप सिंपल टैप करके एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में मूव कर सकते हैं। इसमें 2mm vent मिलेंगे, जोकिंग का टाइम आप इसका बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
Galaxy Buds Pro के कुछ फीचर्स की बात करे तो काफी हद तक यह Apple Air Pods Pro की तरह हैं। सैमसंग कंपनी के एयरपोर्ट्स का सीधा मुकाबला एप्पल के एयर पॉड्स से होने वाली है। इसकी एक और खास फीचर की बात करे तो अगर आप इन्हे इस्तेमाल करते है और आप वीडियो देख रहे है, और आप वीडियो से अपनी नज़र हटाते है तो ऑटोमेटिक वीडियो स्टॉप हो जाएंगी। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy Buds Pro: Specifications
Specification | Samsung Galaxy Buds Pro |
---|---|
Dimensions & Weight |
|
Battery & Charging |
|
Speaker & Mic |
|
ANC & Ambient Sound |
|
Connectivity |
|
Sensors | Accelerometer, Gyroscope, Proximity sensor, Touch sensor |
Colors |
|